डीआइजी से मांगी थी सुरक्षा, एक सप्ताह में ही हो गयी हत्या

मुंगेर : धरहरा थाना क्षेत्र के मानगढ़ गांव में शनिवार रात अपराधियों ने एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी राज किशोर प्रसाद वैश्य को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया़ इलाज के दौरान मुंगेर सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी़ घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है़ मृतक के परिजन इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 9:09 PM

मुंगेर : धरहरा थाना क्षेत्र के मानगढ़ गांव में शनिवार रात अपराधियों ने एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी राज किशोर प्रसाद वैश्य को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया़ इलाज के दौरान मुंगेर सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी़ घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है़ मृतक के परिजन इस घटना को एक सोची-समझी हत्या बता रहे. एक सप्ताह पूर्व ही राजकिशोर प्रसाद ने मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी से मिल कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी थी. बावजूद उसे सुरक्षा नहीं मिली और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गयी.

घर से बुला कर बेरहमी से पीटा

बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मानगढ़ निवासी 70 वर्षीय राजकिशोर प्रसाद वैश्य को मोबाइल पर सूचना दी गयी कि कुछ लोग उसके खेत को जोत रहे है़ं रात के 10 बजे जब राजकिशोर अपने पुत्र व पत्नी के साथ खेत पर पहुंचा, तो उसके पड़ोसी नरसिंह तांती, विवेकानंद यादव उर्फ विक्कू यादव, फुल्टा यादव, शिवनंदन यादव उर्फ शिवन यादव सहित अन्य लोगों द्वारा उन्हें लाठी-डंडे से पीटा जाने लगा़ बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी द्रोपति देवी व उसके पुत्र अमरदीप प्रसाद को भी उनलोगों ने बुरी तरह से पीटा़ इससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ परिजनों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी धरहरा में भरती कराया़, जहां से राज किशोर की गंभीर अवस्था को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया़ सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ही रविवार को उसकी मौत हो गयी़

मृतक के पुत्र के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी

मृतक के पुत्र अमरदीप प्रसाद के बयान पर नरसिंह तांती सहित विक्कू यादव उर्फ विवेकानंद यादव, फुल्टा यादव, शिवन यादव सहित अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ बताया जाता है कि वर्ष 2009 से ही आरोपितों के साथ मृतक का टायटल सूट चल रहा है़ इसे लेकर कई बार नरसिंह तांती द्वारा उसे समझौता करने को लेकर दबाव बनाया गया़ किंतु राज किशोर प्रसाद न्यायालय पर अपना विश्वास बनाये रहे़

डीआईजी से लगायी थी सुरक्षा की गुहार

एक सप्ताह पूर्व राज किशोर प्रसाद वैश्य द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव को एक लिखित आवेदन देकर अपने तथा अपने परिवार के सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपितों द्वारा जान से मारने की धमकी दिये जाने की बात बतायी गयी थी़ इस संबंध में धरहरा थाने में आरोपितों के विरुद्ध 107 का मामला भी दर्ज किया गया है़ किंतु शनिवार रात पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियों ने 10 राउंड गोली चलाते हुए ग्रामीणों में पूरी तरह दहशत का माहौल कायम कर दिया और राजकिशोर को बुला कर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी.

Next Article

Exit mobile version