प्रभात रंगोली में मुंगेर, सहरसा व कटिहार अव्वल

मुंगेर/भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से इस दीवाली भी बनाये रंगोली, जीतें इनाम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में पूर्वी बिहार, कोसी व सीमांचल क्षेत्र की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया. प्रतियोगिता में मुंगेर, सहरसा व कटिहार के प्रतिभागी अव्वल रहे. प्रतियोगिता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 6:29 AM

मुंगेर/भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से इस दीवाली भी बनाये रंगोली, जीतें इनाम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में पूर्वी बिहार, कोसी व सीमांचल क्षेत्र की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया. प्रतियोगिता में मुंगेर, सहरसा व कटिहार के प्रतिभागी अव्वल रहे.

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल कला केंद्र के प्राचार्य रामलखन सिंह गुरुजी थे. उन्होंने बारीकी से सभी की रंगोली को देखा. तकनीकी व कलाकृति के आधार पर परिणाम घोषित किया. मुंगेर धरहरा की शालिनी कुमारी, सहरसा की अंजली, अंकिता, अंशुलि व कटिहार की रिया को अव्वल घोषित किया. इसस प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखा गया. प्रतियोगिता में घोषित विजेता अपना पुरस्कार प्रभात खबर कार्यालय आकर प्राप्त कर सकते हैं. प्रतियाोगिता के दाैरान सभी ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर उसमें रंग भरा.

Next Article

Exit mobile version