राज्य के आठ लाख मजदूरों का होगा रजिस्ट्रेशन: श्रम मंत्री
मुंगेर : राज्य भर के 70 प्रतिशत लोग मजदूरी पेशा से जुड़े हुए हैं. जिसमें मनरेगा, निर्माण, चिमनी भट्ठा सहित अन्य मजदूर शामिल हैं. किंतु इनमें से अधिकांश मजदूर पंजीकृत नहीं है, जिसके कारण इन मजदूरों तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है़ इसलिए सरकार चालू वित्तीय वर्ष में आठ लाख […]
मुंगेर : राज्य भर के 70 प्रतिशत लोग मजदूरी पेशा से जुड़े हुए हैं. जिसमें मनरेगा, निर्माण, चिमनी भट्ठा सहित अन्य मजदूर शामिल हैं. किंतु इनमें से अधिकांश मजदूर पंजीकृत नहीं है, जिसके कारण इन मजदूरों तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है़ इसलिए सरकार चालू वित्तीय वर्ष में आठ लाख मजदूरों के पंजीयन का लक्ष्य रखा है़ ये बातें राज्य के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को मुंगेर परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही.
पंजीकृत मजदूरों को मिलेगा लाभ: उन्होंने कहा कि पहले मजदूरों का पंजीयन Èबीस रुपये में एक वर्ष के लिए होता था़ किंतु अब पचास रुपये में पांच साल के लिए पंजीयन हो रहा है़ पंजीकृत मजदूरों के लिए साइकिल, औजार, गृह निर्माण, मातृत्व विकास, बच्चों के शिक्षा, दो बच्ची के विवाह, इलाज तथा पेंशन की सहायता दिये जाने का प्रावधान है़ इतना ही नहीं पंजीकृत मजदूर या उनके परिवार में किसी भी सदस्य की मौत यदि किसी आपदा के तहत हो जाती है तो उसे 4 लाख तथा सामान्य मौत पर भी एक लाख रुपये की सहायता राशि दिये जाने का प्रावधान है़ इसके अलावे असंगठित व प्रवासी मजदूरों के लिए भी श्रम विभाग में कई योजनाएं संचालित है़
È23 नवंबर से आरंभ होगा पंजीयन: उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को जनवरी तक ही पूरा करने का निर्देश दिया गया है़ जिसके तहत हर पंचायत में कम से कम सौ मजदूर का हर हाल में पंजीयन होना है़ एक बार फिर से È23 नवंबर से पंजीयन का कार्य आरंभ होगा़ अब सभी संवेदकों को अपने मजदूरों का पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा़ राज्य भर के सात शहरों में से मुंगेर व लखीसराय जिले को शामिल किया गया है, जहां श्रम विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाओं को और विकसित करने की योजना है़ जिले के नियोजनालय को कैरियर सेंटर के रूप में विकसित करने की कवायद चल रही है़ जहां खास कर युवाओं को नियोजन व वैकेंसी संबंधी पूरी जानकारी दिये जाने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी़
खुलेगा मॉडल कौशल विकास केंद्र:
आगामी 24 नवंबर को जिले में नियोजन मेला का आयोजन किया जायेगा़ जहां विभिन्न कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवाओं को नौकरी का अवसर प्रदान किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रत्येक अनुमंडल में एक-एक मॉडल कौशल विकास केंद्र की स्थापना की जायेगी़ जहां युवाओं को जीएसटी व अकाउंट संबंधी जानकारी दी जायेगी़ मंत्री ने कहा कि अब वैसे प्राइवेट आईटीआई में जल्द ही ताला लटकते नजर आयेगा, जो सिर्फ सार्टिफिकेट बांटने का काम कर रहे हैं¯, इससे सरकारी आईटीआई की गुणवत्ता पर संदेह नहीं होगा़
मौके पर थे मौजूद: भाजपा के जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता डॉ मो़ अजफर शमसी, पूर्व जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय, प्रणव कुमार यादव, बेबी चंकी, अंजू भारद्वाज, दीपक कुमार यादव मौजूद थे़