10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

441 अभ्यर्थी हुए चयनित

मैदान में 25 कंपनियों ने लगा रखा था स्टॉल मुंगेर : श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला नियोजनालय की ओर से पोलो मैदान में एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीएम उदय कुमार सिंह, मेयर रूमा राज, जिप अध्यक्ष पिंकी कुमारी एवं आइटीसी के अधिकारी वाइपी […]

मैदान में 25 कंपनियों ने लगा रखा था स्टॉल

मुंगेर : श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला नियोजनालय की ओर से पोलो मैदान में एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीएम उदय कुमार सिंह, मेयर रूमा राज, जिप अध्यक्ष पिंकी कुमारी एवं आइटीसी के अधिकारी वाइपी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. नियोजन मेला में 25 नियोजकों ने अपना स्टॉल लगाया. जहां कुल 1407 आवेदन प्राप्त हुआ. जिसमें से 441 अभ्यर्थियों का चयन मेला स्थल पर ही किया गया. जबकि अन्य अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के बाद किया जायेगा.
डीएम ने कहा कि बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. इसे दूर करने के लिए बिहार सरकार द्वारा समय-समय पर नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन करती रही है. जहां देश के विभिन्न हिस्सों से नियोजक पहुंचते हैं और बेरोजगारों से आवेदन प्राप्त करते है. योग्यतानुसार नियोजक अपनी कंपनी में उन्हें नौकरी देते हैं. इतना ही नहीं यहां युवाओं को व्यावसायिक जानकारी भी दी जाती है. ताकि वे स्वयं का रोजगार कर सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय में कुशल युवा कार्यक्रम चला रखा है. इसके तहत युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान कर स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
मेयर व जिप अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं के लिए नियोजन मेला एक सुनहरा अवसर होता है. जहां खुद नियोजक आकर नौकरी देती है. युवाओं को इसका लाभ लेना चाहिए. प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी शंभुनाथ सुधाकर ने कहा कि जिलास्तरीय एवं प्रमंडल स्तरीय नियोजन मेला लगा कर युवाओं को रोजगार देने का काम किया जा रहा है. मौके पर डीआरडीए निदेशक प्रतिभा कुमारी, आइटीसी के उज्जवल सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें