11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू वार्ड में भर्ती हैं बंध्याकरण वाली महिलाएं, डेंगू मरीज जेनरल वार्ड में

मुंगेर : सदर अस्पताल प्रबंधन लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. एक ओर जहां अस्पताल के डेंगू वार्ड में बंध्याकरण वाली महिलाओं को भर्ती किया गया है, वहीं दूसरी ओर डेंगू के मरीज को पुरुष मेडिकल वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा. इससे वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों को भी […]

मुंगेर : सदर अस्पताल प्रबंधन लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. एक ओर जहां अस्पताल के डेंगू वार्ड में बंध्याकरण वाली महिलाओं को भर्ती किया गया है, वहीं दूसरी ओर डेंगू के मरीज को पुरुष मेडिकल वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा. इससे वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों को भी डेंगू के संक्रमण होने का खतरा बढ़ गया है, बावजूद अस्पताल प्रबंधन बेपरवाह बना हुआ है.

सामान्य मरीजों के साथ भर्ती है डेंगू पीड़ित : सदर अस्पताल के मेडिकल वार्ड में बेड संख्या छह पर लखीसराय जिले के किरणपुर निवासी सत्यनारायण महतो के पुत्र राजकुमार को भर्ती किया गया है. वह डेंगू से पीड़ित है. बताया जाता है कि राजकुमार गुवाहाटी में रहकर मजदूरी करता था. एक सप्ताह पूर्व उसे तेज बुखार आया, जिसके बाद स्थानीय अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि उसे डेंगू हो गया है. बीमारी का पता चलते ही राजकुमार अपना गांव लौट आया.
इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर में शुक्रवार को भर्ती करवाया, पर प्रबंधन की लापरवाही के कारण मरीज को डेंगू वार्ड में भर्ती न कर पुरुष सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर दिया. ऐसे में वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों को भी डेंगू के संक्रमण का खतरा सताने लगा है.
महत्वहीन हुआ डेंगू वार्ड : एक ओर जहां लाखों रुपये खर्च कर सदर अस्पताल परिसर में डेंगू वार्ड भवन का निर्माण कराया गया और उसे सुसज्जित किया गया. वहीं दूसरी ओर प्रबंधन की उदासीनता के कारण इस वार्ड का महत्व प्रतिदिन घटता चला जा रहा है. हाल यह है कि यहां डेंगू मरीज के बदले बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को भर्ती कर रखा गया है. शुक्रवार को आधे दर्जन महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. जिसे ऑपरेशन के बाद डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.
मरीजों को कोई खतरा नहीं
शुक्रवार को बंध्याकरण कार्यक्रम होने के कारण संबंधित महिलाओं को डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया. डेंगू मरीज मच्छरदानी के अंदर है. इससे दूसरे मरीजों को कोई खतरा नहीं है.
डॉ राकेश सिन्हा, डीएस
डेंगू वार्ड के नाम पर हो रही खानापूर्ति
अस्पताल प्रबंधन ने भले ही अपनी उपलब्धि गिनाने के लिए अस्पताल में डेंगू वार्ड की स्थापना कर दी हो, पर आजतक यहां न तो किसी डॉक्टर का रोस्टर तैयार किया गया है और न ही स्टाफ नर्स का ही. जब किसी विशेष वार्ड के लिए चिकित्सक व स्टाफ नर्स की ड्यूटी रोस्टर तैयार न हो तो समझ लेना चाहिए कि व्यवस्था के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है. सही मायने में कहा जाय तो अस्पताल प्रबंधन आमजनों के साथ एक छलावा कर रहा है. इस पर न तो स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की नजर है और न ही जिला प्रशासन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें