चाय की चुस्की के साथ शहर में होगी गश्ती, आम जनता की रहेगी भागीदारी
मुंगेर : ठंड के दिनों में अमूमन चोरी, छिनतई की घटना के साथ ही अपराध का ग्राफ बढ़ जाता है. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुन: एक बार मुंगेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस मित्रों की विशेष बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने की. मौके पर राजनीतिक, समाजसेवी एवं प्रबुद्ध […]
मुंगेर : ठंड के दिनों में अमूमन चोरी, छिनतई की घटना के साथ ही अपराध का ग्राफ बढ़ जाता है. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुन: एक बार मुंगेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस मित्रों की विशेष बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने की. मौके पर राजनीतिक, समाजसेवी एवं प्रबुद्ध लोग मौजूद थे. पुलिस-पब्लिक ने मिलकर यह तय किया कि पिछले साल की तरह इस साल भी चाय की चुस्की के साथ शहर में गश्ती की जायेगी.
बैठक में अपराध को कम करने के लिए रणनीति तैयार की गयी. लोग अपने-अपने इलाके में पुलिस गश्ती टीम को चाय पिलायेंगे और अपनी समस्या बताएंगे. इससे लोगों को अपनी समस्या पुलिस तक पहुंचाने में आसानी होगी. वहीं पुलिस और आम जनता के बीच संबंध बेहतर होंगे, जो अपराध को कम करने में कारगर साबित होगा. एसपी आशीष भारती ने कहा पिछले साल की तरह मुंगेर शहर और जमालपुर क्षेत्र में मंगलवार से अभियान शुरू किया जा रहा है.
रात में पांच-पांच पुलिस कर्मियों की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त पर निकलेगी. इस दौरान स्थानीय लोग ‘चाय पर चर्चा’ के दौरान गश्ती दल के साथ अपराध के बारे में सूचना साझा करेंगे. गश्ती दल एक फॉर्म पर इलाके के लोगों से हस्ताक्षर भी करोयेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों को यह शिकायत रहती थी कि गश्ती दल उनके क्षेत्र में नहीं जाती है. इस योजना से लोगों की यह शिकायत भी दूर होगी. स्थानीय लोगों को उत्साहित करने के लिए पुलिस मित्र कार्ड पुन: दिया जायेगा. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि, चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन, पूर्व सचिव प्रभात कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद फैसल अहमद रूमी, जदयू नेता राजेश कुशवाहा, समाजसेवी प्रभु दयाल सागर, जय प्रकाश सिंह बादल, भाजपा नेता मो मोकिम, आदर्श कुमार मौजूद थे.