दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने बोला धाबा

हवेली खड़गपुर : प्रखंड के भामासी पुल के समीप सीता पेट्रोल पंप पर शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने धाबा बोल दिया. इस दौरान पेट्रोल पंपकर्मी एवं अपराधियों के बीच हल्की झपड़ भी हुई. इस वजह से अपराधी कैश लूटने में नाकाम रहे. भागने के दौरान अपराधियों ने एक पंप कर्मी का मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2017 4:58 AM

हवेली खड़गपुर : प्रखंड के भामासी पुल के समीप सीता पेट्रोल पंप पर शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने धाबा बोल दिया. इस दौरान पेट्रोल पंपकर्मी एवं अपराधियों के बीच हल्की झपड़ भी हुई. इस वजह से अपराधी कैश लूटने में नाकाम रहे. भागने के दौरान अपराधियों ने एक पंप कर्मी का मोबाइल लूट लिया. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पोलस्त कुमार, इंस्पेक्टर रिजवान अहमद एवं थानाध्यक्ष राजेश राय घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.

पंप के कैश काउंटर इंचार्ज लाल किशोर झा ने बताया कि पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक पंप का चक्कर लगा रहा था. खाना खाने का वक्त था इसलिए काउंटर का दरवाजा खुला हुआ था. मौका पाते ही हाथ में पिस्तौल लिए तीन अपराधी काउंटर में घुस कर कैश लूटना चाहा. मैंने जब अपराधियों का विरोध किया तो मेरे साथ अपराधियों ने हाथापाई भी की और पिस्तौल तान कर गोली चला दिया. गोली फायर नहीं हुआ. हल्ला किया तो तीनों अपराधी बाइक से जंगल की ओर भागा.
नाइट गार्ड कीसो यादव ने बताया कि वे स्नान कर रहे थे. बगल की एक वृद्धा के शोर मचाने पर अपराधी फरार हो गये. पंप मालिक सुनील रंजन सिंह ने बताया कि हिसाब मिलाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. डीएसपी पोलस्त कुमार ने बताया कि इस घटना में स्थानीय अपराधियों का ही संलिप्तता है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version