जहर खिला कर महिला की हत्या, चौर से मिला शव
दहेज हत्या. पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, सास गिरफ्तार... असरगंज थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी गोराडीह की महिला की चोरगांव में हुई थी शादी दहेज के लिए मारपीट व प्रताड़ना का आरोप असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर चोरगांव में एक नवविवाहिता की हत्या ससुराल वालों ने शव को गायब कर दिया था. घंटों […]
दहेज हत्या. पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, सास गिरफ्तार
असरगंज थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
गोराडीह की महिला की चोरगांव में हुई थी शादी
दहेज के लिए मारपीट व प्रताड़ना का आरोप
असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर चोरगांव में एक नवविवाहिता की हत्या ससुराल वालों ने शव को गायब कर दिया था. घंटों खोज के बाद महिला का शव गनगनिया बहियार से पुलिस ने बरामद किया. इस मामले में मृतका के पिता सहदेव महतो ने असरगंज थाने में ससुरालवालों पर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सास को गिरफ्तार कर लिया.
भागलपुर जिला के गोराडीह थाना अंतर्गत धनकुंड हेमराधनकुंड गांव निवासी मृतका के पिता सहदेव महतो ने बताया कि मेरी पुत्री सिंधु देवी की शादी असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव निवासी बिलक्षण बिंद के पुत्र रामा बिंद के साथ 2 वर्ष पूर्व हुई थी. जिससे एक पुत्री भी है. शादी के बाद से ही मेरा दामाद अक्सर मेरी बेटी के साथ नशे की हालत में मारपीट कर प्रताड़ित करता था. वह हमेशा दहेज की मांग करता था. सोमवार को मेरी बेटी के ससुराल चोरगांव से एक आदमी ने मुझे जानकारी दी कि उसकी पुत्री को जहर खिलाकर उसके ससुराल वालों ने हत्या कर लाश को गायब कर दिया है. सूचना मिलते ही मैं गांव पहुंचा और हकीकत से रू-ब-रू हुआ. जिसके बाद मैंने थाने में दामाद सहित ससुराल वालों के खिलाफ हत्या कर शव को गायब करने का आवेदन दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका की सास क्रांति देवी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शव की खोज बहियार में करने लगे. सोमवार की शाम मृतका का शव गनगनिया चौर से बरामद किया.
