शहर के कटघर में डेंगू से एक की मौत

मुंगेर : मुंगेर जिला में एक बार फिर से डेंगू अपना पांव फैलाना आरंभ कर चुका है़ जिले में फिर डेंगू के एक मरीज की मौत हो गयी़ शहर के कटघर निवासी शिवनंदन मंडल का 35 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार पिछले 10 दिनों से डेंगू से पीड़ित था़ किंतु जांच के बाद 4 नवंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2017 4:02 AM

मुंगेर : मुंगेर जिला में एक बार फिर से डेंगू अपना पांव फैलाना आरंभ कर चुका है़ जिले में फिर डेंगू के एक मरीज की मौत हो गयी़ शहर के कटघर निवासी शिवनंदन मंडल का 35 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार पिछले 10 दिनों से डेंगू से पीड़ित था़ किंतु जांच के बाद 4 नवंबर को परिजनों को इसका पता चला़ इसके बाद परिजन मरीज को इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे़ किंतु सदर अस्पताल में डेंगू के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहने के कारण उसे पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया़ इलाज के दौरान ही सोमवार की देर शाम अशोक की मौत हो गयी़ मालूम हो कि इससे पूर्व वर्ष 2012 में मोगल बाजार निवासी एक युवक की मौत हो गयी थी़

मुंगेर में डेंगू का शतक हुआ पूरा: मुंगेर जिले में डेंगू ने अपना शतक पूरा कर लिया है़ वर्ष 2012 से अब तक जिले भर में कुल 101 मरीज पाये जा चुके हैं, जिसमें दो की मौत भी हो चुकी है़ वर्ष 2012 में डेंगू के सबसे अधिक 42 मरीज पाये गये थे़ वहीं सबसे कम वर्ष 2016 में सर्फ 3 मरीज पाये गये़ जबकि वर्ष 2014 में डेंगू के एक भी मरीज नहीं पाये गये थे़ अब तक जितने भी डेंगू के मरीज पाये गये हैं, उसमें से अधिकांश शहरी क्षेत्र के ही हैं. बावजूद स्वास्थ्य विभाग शहरी क्षेत्र में डेंगू से बचाव को लेकर उदासीन बनी हुई है़

Next Article

Exit mobile version