चालक को गोलियों से भून डाला
मुंगेर : शहर के राइसर जेड़बेहरा मोड़ पर गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने एक टोटो चालक मो महमूद (50) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उस समय हुई जब महमूद पड़ोस में ही दूध लाने गया था. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग […]
मुंगेर : शहर के राइसर जेड़बेहरा मोड़ पर गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने एक टोटो चालक मो महमूद (50) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उस समय हुई जब महमूद पड़ोस में ही दूध लाने गया था. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी. इससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की सूचना पाते ही वासुदेवपुर ओपी
चालक को गोलियों…
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महमूद को उठाकर सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मो महमूद शामपुर गांव निवासी बाल्मिकी यादव के घर से दूघ लेकर लौट रहा था और जब वह जेड़बेहरा मोड़ के पास पहुंचा तो घात लगाये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही महमूद का पुत्र महफूज, पत्नी, मां सभी पहुंच गये. सदर अस्पताल में मां व पत्नी दहाड़ मारकर रो रही थी.
बताया जाता है कि महमूद टोटो रिक्शा चलाकर अपना जीवन बसर कर रहा था. उसे दो पुत्र व तीन पुत्री हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
राइसर जेड़बेहरा
मोड़ की घटना
दूध लाने गये थे महमूद, घात लगाये अपराधियों ने मारी तीन गोलियां