10 शिक्षकों पर दर्ज किया गया एफआइआर
निगरानी की कार्रवाई से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मुंगेर : निगरानी अन्वेषन ब्यूरो द्वारा फर्जी शिक्षकों पर शिकंजा कसता जा रहा है. शुक्रवार को निगरानी विभाग के पुलिस अवर निरीक्षक रहमत अली ने असरगंज, संग्रामपुर, खड़गपुर एवं धरहरा थाना में 10 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. निगरानी की इस कार्रवाई से फर्जी शिक्षकों […]
निगरानी की कार्रवाई से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप
मुंगेर : निगरानी अन्वेषन ब्यूरो द्वारा फर्जी शिक्षकों पर शिकंजा कसता जा रहा है. शुक्रवार को निगरानी विभाग के पुलिस अवर निरीक्षक रहमत अली ने असरगंज, संग्रामपुर, खड़गपुर एवं धरहरा थाना में 10 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. निगरानी की इस कार्रवाई से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.
बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षक नियोजन में नियोजन इकाई द्वारा अनियमितता बरती गयी थी. जिसके आलोक में पटना उच्च न्यायालय ने प्रदेश के उच्चतर माध्यमिक से लेकर प्राथमिक विद्यालयों में नियोजित लगभग साढ़े तीन लाख शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया, उनके शैक्षणिक एवं प्रशैक्षनिक प्रमाण पत्रों की सत्यता की जांच निगरानी विभाग से करवाने का आदेश राज्य सरकार को दिया था. जिसके बाद निगरानी विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं स्थापना डीपीओ के माध्यम से शिक्षकों के नियोजन से संबंधित फोल्डर नियोजन इकाई से प्राप्त किया. जब फोल्डर की जांच निगरानी विभाग ने करायी तो मेधा सूची, शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. जिसके आधार पर निगरानी विभाग के पुलिस अवर निरीक्षक रहमत अली द्वारा विभिन्न थानों में 10 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.
10 फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी हुई दर्ज: असरगंज प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत 5 शिक्षकों के विरुद्ध फर्जी प्रमाण पत्र को लेकर निगरानी विभाग के पुलिस अवर निरीक्षक रहमत अली रहमत अली ने असरगंज थाना में कांड संख्या 162/17 दर्ज कराया गया. जिसमें 3 प्राथमिक शिक्षक एवं 2 प्रखंड शिक्षक शामिल है. प्राथमिक शिक्षक में प्राथमिक विद्यालय मंगरपा द्वितीय के जटाधारी महतो एवं राम प्रसाद सिंह, प्राथमिक विद्यालय यादव टोला श्रीनगर चोरगांव के प्रतिमा कुमारी, प्रखंड शिक्षक में उर्दू मध्य विद्यालय विशनपुर के वायजूल हक एवं मध्य विद्यालय दुलहर के राजकपूर निराला शामिल है. जबकि संग्रामपुर थाने कांड संख्या 180/17 दर्ज कराया गया. जिसमें मध्य विद्यालय राजाडीह टेटियाबंबर के शिक्षक नवल कुमार, मध्य विद्यालय धपरी टेटिबंबर के शिक्षक पंकज कुमार को अभियुक्त बनाया गया. हवेली खड़गपुर थाना में कांड संख्या 386/17 में प्राथमिक विद्यालय शिवपुर लौंगाय के शिक्षिका ज्ञान माला कुमारी एवं धरहरा थाना में कांड संख्या 245/17 दर्ज कर प्राथमिक विद्यालय दशरथपुर तथा प्राथमिक विद्यालय इटवा मुशहरी की शिक्षिका आशा कुमारी को अभियुक्त बनाया है.