हथियार की डिलीवरी लेने आया 11 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने वाला था अंजाम

बथान को चारों ओर घेराबंदी कर रूम के अंदर पहुंची

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:21 PM

बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार खरीदने आया 11 अपराधी गिरफ्तार

– पटना, बेगूसराय और जहानाबाद का है गिरफ्तार अपराधी, मुंगेर का हथियार डीलर

– 3 पिस्टल, 6 मैगजीन, 1 सफारी वाहन, 1 मोटर साइकिल एवं 48 हजार रुपये नगद बरामद

मुंगेर

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक में पुलिस ने सोमवार की देर शाम कार्रवाई करते हुए मुंगेर के हथियार डीलर सहित अंतर जिला आपराधिक गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया. जो पटना में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए थोक में हथियार खरीदने मुंगेर आया था. जिसके पास से -3 पिस्टल, 6 मैगजीन, 1 सफारी वाहन, 1 मोटर साइकिल एवं 48 हजार रुपये नगर बरामद किया गया. गिरफ्तार सभी अपराधी हत्या, लूट, हथियार तस्करी मामले में जेल जा चुका है.

हथियार डीलर सहित अंतरजिला अपराधी गिरोह का 11 सदस्य गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगरा पोखर निवासी सौरभ कुमार के बांक टोला स्थित बथान पर अंतरजिला आपराधिक गिरोह के सदस्यों का जमावाड़ा लगा हुआ है. जो हथियार खरीदने आया है. वहां पर हथियारों का जांच हो रहा है. तत्काल एसडीपीओ सदर राजेश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमे मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार व अन्य को शामिल किया गया. टीम जब सौरभ के बथान पर पहुंची तो देखा बथान के बाहर एक उजले रंग का सफारी गाड़ी खड़ी है. टीम ने बथान को चारों ओर घेराबंदी कर रूम के अंदर पहुंची. जहां जमीन पर बिछे दरी पर सभी अपराधी बैठ कर हथियार को हाथ में लेकर चेक कर रहा था. पुलिस ने मौके पर से 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया. जबकि मौके पर से 3 पिस्टल, 6 मैगजीन, 1 सफारी वाहन, 1 मोटर साइकिल, 13 एवं 48 हजार नगद रुपये बरामद किया गया.

बेगूसराय, जहानाबाद व पटना का है गिरफ्तार अपराधी

एसपी ने बताया कि जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उसमें पटना जिले के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी निवासी किशोर सहनी का पुत्र विनय कुमार, सालिनपुर थाना क्षेत्रके धनुषपुर निवासी कृष्ण जयसवाल का पुत्र आर्यन जयसवाल, शालिमपुर निवासी अनिल सिंह का पुत्र गौरव कुमार शामिल है. जबकि जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र के जयकृष्ण बिगहा गांव निवासी ऋतुराज उर्फ ऋषुराज, दरियारपुर निवासी प्रियांशु कुमार शामिल है. बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के चेरिया बरियारपुर निवासी राममुर्ति सिंह का पुत्र शुभम कुमार, दिनेश सिंह का पुत्र पंकज कुमार, रामकिशन सिंह का पुत्र शुभम कुमार उर्फ दिलमोहन एवं सुरेश महातो का पुत्र बिजली कुमार एवं मकसपुर निवासी अशोक महतो का पुत्र राजू कुमार शामिल है. जबकि मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगरा पोखर निवासी सुनील कुमार यादव का पुत्र सौरभ कुमार शामिल है.

बच गया हथियार लाने गया भीम तांती

एसपी ने बताया कि जब पुलिस ने छापेमारी की तो वहां से हथियार डीलर सौरभ कुमार को अपराधियों संग गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि एक अन्य बांक निवासी भीम तांती बच गया. क्योंकि मौके पर पर तीन पिस्टल ही लाया जा सका था और भीम बांकी हथियार लाने के लिए निकल गया था. इसी बीच पुलिस ने धाबा बोल दिया था. जिसकी उसे भनक लग गयी थी. विदित हो कि कुख्यात मंजीत मंडल एवं उसके चालक हत्याकांड में नवीन तांती उर्फ लुल्हा को पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. फरार हथियार तस्कर भीम तांती उसी लुल्हा का भाई है. जो पहले भी जेल जा चुका है.

गिरोह का सरगना है ऋतुराज, 2 लाख में 5 पिस्टल का हुआ था सौंदा

एसपी ने बताया कि इस गिरोह का ऋतुराज उर्फ ऋषुराज सरगना है. उसके गिरोह में पटना, जहानाबाद, बेगूसराय के अपराधी शामिल है. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने उन लोगों ने सौरभ से दो लाख में पांच पिस्टल का सौदा किया था. 1.50 लाख रुपये दे दिया था. लेकिन तीन पिस्टल ही मौके पर डिलीवरी हुई थी. दो पिस्टल लाने के लिए एक व्यक्ति गया था. इसी बीच पुलिस ने छापा मार दिया. एसपी ने बताया गिरफ्तार अपराधियों ने 10 पिस्टल का सौंदा किया था. जिसे अलग-अलग स्थानों से लाकर सौरभ के बथान पर डिलिवरी करना था. लेकिन पुलिस ने सभी हथियार जमा होने से पहले छापेमारी कर दी.

पटना में देना था बड़ी बारदात को अंजाम

एसपी ने बताया कि ऋतुराज, प्रियांशु, गौरव, विनय व आर्यन पटना जिले से चला था. बेगूसराय टोल प्लाजा पर बेगूसराय के अपने सदस्यों को अपनी गाड़ी पर बैठाकर मुंगेर लाया. अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि किसी बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए हथियार जुटा रहा था. लेकिन घटना को कहां और किस तरह की वारदात को अंजाम देने वाला था यह नहीं बताया. सभी शातिर अपराधी है. जिसका अनुसंधान मुंगेर पुलिस ने शुरू कर दिया है. हालांकि सूत्रों की माने तो पटना में किसी बड़े व्यवसायी अथवा किसी बड़े नेता अथवा अपने किसी प्रतिद्वंद्वी की हत्या करने की नीयत से ही ऋतुराज गिरोह हथियार एकत्रित कर रहा था. लेकिन इससे पहले ही सभी की गिरफ्तारी हो गयी.

रूपेश सिंह हत्याकांड में बरी हुआ था आर्यन और ऋतुराज

बता दें कि वर्ष 2021 में पटना में इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पटना से लेकर दिल्ली तक इस हत्याकांड की चर्चा थी. पटना पुलिस ने जांच शुरू की और चार्जशीट भी दाखिल किया. इस हत्याकांड के चार आरोपितों को वर्ष 2024 में कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था. जिसमें ऋतुराज और आर्यन को भी राहत मिली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version