स्नातक पार्ट-2 सब्सिडियरी के छठे दिन 110 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 17 अक्तूबर से 23 केंद्रों पर सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा ली जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 6:28 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 17 अक्तूबर से 23 केंद्रों पर सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा ली जा रही है. इसमें बुधवार को छठे दिन की परीक्षा दो पालियों में ली गयी. इसमें कुल 3,156 परीक्षार्थियों में 3,046 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 110 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर छठे दिन एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि बुधवार को छठे दिन की परीक्षा दो पालियों में ली गयी. इसमें प्रथम पाली में कला संकाय के एआईएच पेपर-2 तथा विज्ञान संकाय के फिजिक्स के पेपर-2 की परीक्षा हुई. इसमें कुल 521 परीक्षार्थियों में 496 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं कला संकाय के सोसोलॉजी पेपर-2 की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 2,635 परीक्षार्थियों में 2,550 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 85 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब सातवें दिन की परीक्षा गुरुवार को दो पालियों में होगी. इसमें प्रथम पाली में कला संकाय के इतिहास पेपर-2 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के संगीत पेपर-2 की परीक्षा ली जायेगी.

बीसीए सेमेस्टर-4 की परीक्षा में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने 18 अक्तूबर से 3 केंद्रों पर सत्र 2023-26 बीसीए सेमेस्टर-1, सत्र 2022-25 बीसीए सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 बीसीए सेमेस्टर-6 की परीक्षा ली जा रही है. इसके चौथे दिन बीसीए सेमेस्टर-4 के पेपर-402 यूएमएल एंड जावा विषय की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 86 परीक्षार्थियों में 85 परीक्षार्थी उपस्थित तथा एक अनुपस्थित रहा. वहीं अब पांचवें दिन की परीक्षा गुरुवार को दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में बीसीए सेमेस्टर-2 के पेपर-203 न्यूमेरिकल एनालाइसिस की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में बीसीए सेमेस्टर-6 के पेपर-603 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय की परीक्षा ली जायेगी.

डीजे कॉलेज में दूसरे दिन एमआईसी की हुई आंतरिक परीक्षा

मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज में सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 की आंतरिक परीक्षा 22 अक्तूबर से ली जा रही है. इसके दूसरे दिन दो पालियों में एमआईसी विषयों की परीक्षा ली गयी. परीक्षा नियंत्रक डॉ सूरज कोनार ने बताया कि प्रथम पाली में इकोनॉमिक्स, भूगोल, अंग्रेजी, पॉलिटिकल साइंस, उर्दू, बॉटनी, कैमेस्ट्री, गणित, फिजिक्स, जुलॉजी और कॉमर्स की परीक्षा ली गयी. जबकि दूसरी पाली में एमआईसी के इतिहास, हिंदी, फिलॉस्फी, बॉटनी, कैमेस्ट्री, फिजिक्स, जुलॉजी और भूगोल विषयों की परीक्षा हुई. वहीं अब गुरुवार को एमडीसी विषयों की परीक्षा दो पालियों में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version