आदर्श शिक्षक सम्मान से नवाजे गये आठ शिक्षक

मुंगेर : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले एवं बच्चों को ज्ञान से प्रकाशित करने वाले आठ आदर्श शिक्षकों को रविवार को आयोजित एक सादे समारोह में पंडित सूर्यदेव पाठक आदर्श शिक्षक सम्मान से नवाजा गया. स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर के प्रशाल में आयोजित सम्मान समारोह में मुंगेर के प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 5:58 AM

मुंगेर : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले एवं बच्चों को ज्ञान से प्रकाशित करने वाले आठ आदर्श शिक्षकों को रविवार को आयोजित एक सादे समारोह में पंडित सूर्यदेव पाठक आदर्श शिक्षक सम्मान से नवाजा गया. स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर के प्रशाल में आयोजित सम्मान समारोह में मुंगेर के प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, प्राध्यापक, शिक्षाविद‍् व बुद्धिजीवियों ने कहा कि जो बच्चों को ज्ञान के साथ संस्कार एवं जीवन मूल्यों के स्तर पर तरासते हैं, वहीं आदर्श शिक्षक हैं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रघुनाथ भगत ने की. मौके पर प्रमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामनरेश पांडेय, विष्णुदेव पाठक, अमरनाथ केसरी, अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं पटना से आये ख्याति प्राप्त मार्गदर्शक डॉ एम रहमान मुख्य रूप से मौजूद थे.

सम्मानित हुए आठ शिक्षक : मनोवृता-सूर्यदेव पाठक स्मृति मंच की ओर से पटना के प्रख्यात शिक्षक डॉ मोतीउर रहमान, आरडी एंड डीजे कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक केएन राय, सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज के विधान कुमार, नेट्रोडम एकेडमी मुंगेर के संजय कुमार सिंह, उच्च विद्यालय नौवागढ़ी के कृष्ण मुरारी कुमार एवं प्रमोद कुमार, मध्य विद्यालय नयाटोला गांधीपुर बरियारपुर के देवेश कुमार एवं सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर के अल्पना शर्मा को आदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया.
गुरु संस्कार की परिकल्पना : डॉ एम रहमान ने कहा कि गुरु वे होते हैं जो संस्कार की परिकल्पना करता है न कि सौदागिरी. जबकि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नीरज कौशिक ने कहा कि शिक्षक अपने छात्र के माध्यम से आदर्श समाज बनाता है. एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि पूर्वजों ने जो दीप प्रज्वलित किया है उसे बनाये रखना है और उसी से समाज शिक्षित बनेगा. शिक्षक नेता नवल किशोर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से शिक्षकों में आदर्श बनने की प्रेरणा जागृत होगी.
चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि शिक्षक ही देश को सही दिशा और दशा देते हैं. कार्यक्रम को प्रधानाध्यापक नंदकिशोर, अमरनाथ केसरी, संजीव पाठक, शिक्षक एहतेशाम सहित अन्य ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध समाजसेवी कौशल किशोर पाठक कर रहे थे. कार्यक्रम में रेडक्रॉस के सचिव राजकुमार खेमका, डॉ पंकज कुमार, कुमकुम पाठक, केशव, किशन, अखिलेश पांडेय सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version