मुंगेर : जमालपुर स्टेशन से मुंगेर जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसपी आशीष भारती ने सोमवार को रात्रि बस सेवा का शुभारंभ किया. एसपी ने हरी झंडी दिखाकर बस को मुंगेर के लिए रवाना किया. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक सुधीर सिंह, रेल थानाध्यक्ष कृपा सागर, जमालपुर थानाध्यक्ष विश्वबन्धु मौजूद थे.
Advertisement
मुंगेर से जमालपुर स्टेशन के बीच शुरु हुई बस सेवा
मुंगेर : जमालपुर स्टेशन से मुंगेर जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसपी आशीष भारती ने सोमवार को रात्रि बस सेवा का शुभारंभ किया. एसपी ने हरी झंडी दिखाकर बस को मुंगेर के लिए रवाना किया. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक सुधीर सिंह, रेल थानाध्यक्ष कृपा सागर, जमालपुर थानाध्यक्ष विश्वबन्धु मौजूद थे. […]
बस में यात्रियों की सुरक्षा का रखा गया है ध्यान: सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के अलावा उन्नत तकनीकों से लैस बस सेवा का लाभ रात के समय यात्रियों को मिलेगा. रात्रि में जमालपुर और मुंगेर के बीच सफर करने वाले यात्रियों को सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन और बिहार राज्य ट्रांसपोर्ट सेवा के संयुक्त प्रयास से रात्रि बस सेवा की व्यवस्था की गयी है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस बस में दो सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस सिस्टम से लैस किया गया है.
बस में ड्राइवर सीट के समीप माइक की व्यवस्था की गयी है, जिससे ड्राइवर माइक पर यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान के बारे में जानकारी मुहैया करा सकेंगे. एक एलइडी स्क्रीन लगायी गयी है, जिसमें अगले स्टॉप के बारे में जानकारी दी जायेगी. बस में ड्राइवर बबलू यादव, पीटीसी चंद्रशेखर सिंह चांद एवं आधा दर्जन से अधिक सुरक्षा जवान तैनात होंगे. जिनमें कुछ वर्दीधारी व कुछ सिविल ड्रेस में आम यात्री के रूप में मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement