दवा व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले तीन गिरफ्तार

मोबाइल व सिम कार्ड जला कर साक्ष्य मिटाने का किया था प्रयास मुंगेर : शहर के कौड़ा मैदान निवासी दवा व्यवसायी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन रंगदारों को गिरफ्तार किया है. जिसमें मकससपुर निवासी मो मुजाहिद, बीचागांव निवासी किशन कुमार मंडल एवं राजा कुमार शामिल है. गिरफ्तार एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 3:46 AM

मोबाइल व सिम कार्ड जला कर साक्ष्य मिटाने का किया था प्रयास

मुंगेर : शहर के कौड़ा मैदान निवासी दवा व्यवसायी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन रंगदारों को गिरफ्तार किया है. जिसमें मकससपुर निवासी मो मुजाहिद, बीचागांव निवासी किशन कुमार मंडल एवं राजा कुमार शामिल है. गिरफ्तार एक अपराधी दवा व्यवसायी का रिश्तेदार है. पकड़े गये अपराधियों ने मोबाइल एवं सिम कार्ड जलाकर साक्ष्य को मिटाने का प्रयास किया. पुलिस ने अधजला मोबाइल भी बरामद किया है. गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि 18 दिसंबर को कौड़ा मैदान स्थित भारत मेडिकल हॉल के संचालक सोहेल आलम उर्फ पिंकु के मोबाइल पर फोन कर अपराधियों ने पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. मामला थाना पहुंचते ही एक टीम का गठन किया गया.
जिसके द्वारा तकनीकी अनुसंधान व अन्य तरीकों से अनुसंधान प्रारंभ किया. जिसके आधार पर सोमवार की रात मकससपुर निवासी मो अकरम के पुत्र मो मुजाहिद को गिरफ्तार किया गया. इसी के मोबाइल से फोन कर रंगदारी की मांग की गयी थी. मुजाहिद के बताये अनुसार, बीचागांव निवासी अनिल मंडल का पुत्र किशन कुमार मंडल एवं चुआबाग निवासी मंटू साह का पुत्र राजा कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तारी किया. उन्होंने बताया कि मुजाहिद की गिरफ्तारी के बाद राजा कुमार ने उक्त मोबाइल एवं सिम को जलाने का प्रयास किया.
जिसे पुलिस ने अधजली अवस्था में बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस गिरोह में कई और भी अपराधी शामिल हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version