संग्रामपुर : प्रखंड के अांबेडकर भवन में जदयू कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को जो नई दिशा दी है वह आज शेष राज्यों के लिये उदाहरण बन गया है. सर्वप्रथम राज्य के पंचायत चुनावों में महिलाओं के लिये 50 प्रतिशत आरक्षण देकर जहां महिलाओं को सम्मान दिलाने का कार्य किया है.
वहीं पूर्ण शराबबंदी कानून लागू कर घर घर में शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त किया है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष बटेश्वर सिंह, जिला उपाध्यक्ष निरंजन निषाद, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविशंकर पोद्दार, जिला महासचिव ठाकुर अनुरंजन सिह, संजय पटेल, विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह, युवा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.