मेटल डिटेक्टर से लगाया पता, फिर जेसीबी से जमीन खोद निकाला हथियारों का जखीरा
सनोज की गिरफ्तारी के बाद. मुंगेर पुलिस व एसटीएफ को मिली बड़ी उपलब्धि... संजीव साह के आंगन व घर के पीछे की खुदाई मुंगेर : हथियार के खिलाफ मंगलवार को मुंगेर पुलिस, पटना एवं जमालपुर एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी. जो पुलिस के लिए एक […]
सनोज की गिरफ्तारी के बाद. मुंगेर पुलिस व एसटीएफ को मिली बड़ी उपलब्धि
संजीव साह के आंगन व घर के पीछे की खुदाई
मुंगेर : हथियार के खिलाफ मंगलवार को मुंगेर पुलिस, पटना एवं जमालपुर एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी. जो पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. क्योंकि छापेमारी में एके 47, सेमी राइफल, रेगुलर पिस्टल, 7.65 एमएम का ऑरिजनल पिस्टल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया. जबकि 845 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
सनोज की गिरफ्तारी से नेटवर्क का हुआ खुलासा : पटना एसटीएफ की टीम ने सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतरराज्यीय हथियार तस्कर सनोज यादव को गिरफ्तार किया. जिसके बाद एक के बाद एक नेटवर्क में शामिल तस्कर को पुलिस गिरफ्तार करने लगी और एक बड़ा हथियार तस्कर गिरोह का उद्भेदन किया गया.
उसकी निशानदेही पर एसटीएफ ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज निवासी रमण शर्मा को गिरफ्तार किया. उसने एसटीएफ को बताया कि वह सनोज यादव का रेगुलर पिस्टल को बेचने का काम करता है. साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ कि सनोज यादव के बड़े हथियार सेमी राइफल व एके 47 की बिक्री संजीव साह द्वारा किया जाता है. जो टीकारामपुर का रहने वाला है. जिसके बाद एसटीएफ एवं पुलिस की टीम रमण एवं सनोज से गुप्त स्थान पर रातभर पूछताछ की और मंगलवार की सुबह जमालपुर एसटीएफ एवं मुंगेर पुलिस के सहयोग से एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में नेटवर्क में शामिल हथियार तस्करों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान प्रारंभ किया. इस छापेमारी में मुंगेर के विभिन्न थानों को भी शामिल किया गया.
जमीन खोद कर बरामद किया जखीरा : मंगलवार की सुबह मुंगेर पुलिस की एक टीम मेटल डिटेक्टर एवं जेसीबी मशीन लेकर सबसे पहले टीकारामपुर बुद्धन मरर टोला निवासी संजीव साह के घर पर छापेमारी की. पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो कुछ नहीं मिला. जिसके बाद मेटल डिटेक्टर से घर के आंगन एवं पीछे जमीन के अंदर गड़े हथियार का पता लगाया. जिसके बाद पुलिस द्वारा साथ ले गयी जेसीबी मशीन से खुदाई प्रारंभ की गयी. जहां से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया.
आधे दर्जन स्थानों पर हुई छापेमारी : मुंगेर पुलिस एवं एसटीएफ पटना के एसओजी द्वारा आधे दर्जन स्थानों पर छापेमारी की गयी. पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर एवं शंकरपुर में छापेमारी की. जबकि कोतवाली थाना क्षेत्र के दारू गोदाम कटघर, पुरानीगंज नया टोला सहित आधे दर्जन स्थानों पर छापेमारी की.
गिरफ्तार तस्करों के नागालैंड से जुड़े हैं तार
पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी सनोज यादव को गिरफ्तार किया. जो पहले भी हथियार तस्करी मामले में कई बार जेल जा चुका है. उसके संपत्ति जब्त करने का मामला इडी कोर्ट में चल रहा है. जबकि टीकारामपुर निवासी संजीव साह भी कई बार जेल जा चुका है. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज नया टोला निवासी रमण कुमार शर्मा का भी आपराधिक इतिहास रहा और जेल जा चुका है. मनिया चौराहा निवासी टन्नी शर्मा के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. बताया जाता है कि रमण कुमार शर्मा पहले मुंगेर बंदूक कारखाना में काम करता था. जो बाद में नागालैंड चला गया और वहीं से हथियारों का कारोबार को संचालित करने लगा. जबकि संजीव साह के पिता राजेंद्र साह भी नागालैंड में शादी कर बस गया और वहां से हथियार का कारोबार करने लगा.
मेड इन यूएसए व बेबली स्कॉट रिवाल्वर बरामद : एसपी ने बताया कि जो हथियार बरामद हुआ उसमें 1 सेमी ऑटोमेटिक रेगुलर राइफल बरामद हुआ. जो यूएसए मेड है. जबकि मेड इन इंगलैंड का बेबली स्काट रिवाल्वर व मेड इन इटली का एक 7.65 एमएम का ऑरिजनल पिस्टल बरामद किया. वहीं एसपी ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी में विभिन्न बोर के 845 जिंदा कारतूस को बरामद किया है. जिसमें पेन पिस्टल कारतूस, एके 47, एसएलआर, इंसास एवं अन्य प्रकार के हथियारों का कारतूस शामिल है. ये कारतूस कहां से मुंगेर कैसे लाया जा रहा है इसकी गहन जांच की जायेगी.
