एके 47 सहित हथियारों का जखीरा बरामद, चार गिरफ्तार

मुंगेर : हथियार तस्कर सनोज यादव की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ व मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और मंगलवार को हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर में पुलिस ने जेसीबी मशीन से जमीन खोद कर 1 एके 47, 1 सेमी राइफल, 1 रेगुलर पिस्टल, 4 रिवाल्वर, 1 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 3:51 AM

मुंगेर : हथियार तस्कर सनोज यादव की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ व मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और मंगलवार को हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर में पुलिस ने जेसीबी मशीन से जमीन खोद कर 1 एके 47, 1 सेमी राइफल, 1 रेगुलर पिस्टल, 4 रिवाल्वर, 1 ऑरिजनल 7.65 एमएम का पिस्टल, 3 7.65 एमएम का पिस्टल एवं 845 जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस मामले में चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि पटना एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली की कुछ लोग हथियार व कारतूस की तस्करी करते है. इसकी सूचना मुंगेर पुलिस को दी गयी. एएसपी हरि शंकर प्रसाद एवं एएसपी अभियान राणा नवीन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसमें मुंगेर पुलिस एवं एसटीएफ पटना के एसओजी की टीम को शामिल किया गया. सबसे पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी कुख्यात हथियार तस्कर सनोज यादव को गिरफ्तार किया. जिससे गहन पूछताछ किया गया.

जिसके आधार पर मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी प्रारंभ की. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर बुद्धन मरर टोला निवासी संजीव साह के घर पर छापेमारी की गयी. उसके घर से हथियार व कारतूस बरामद किया गया. पुलिस मेटल डिटेक्टर से पता लगा कर अपने साथ ले गयी जेसीबी मशीन से संजीव के आंगन एवं घर के पीछे खुदाई किया गया. खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से एके 47, रिवाल्वर, इंसास का मैगजीन एवं सैकड़ों जिंदा कारतूस के साथ ही निर्मित एवं अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया. छापेमारी खत्म होने के बाद पूरी टीम सनोज यादव के शंकरपुर स्थित घर पहुंच कर छापेमारी की. बताया जाता है कि उसके घर से कारतूस व एक नाइन एमएम पिस्टल बरामद किया गया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी सनोज यादव, बुद्धन मरर टोला निवासी संजीव साह, कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज निवासी रमण शर्मा व मनिया चौराहा निवासी टुन्नी को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version