बंद रहे शहर के सभी निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम, ओपीडी सेवा भी ठप
Advertisement
नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में चिकित्सा सेवा ठप
बंद रहे शहर के सभी निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम, ओपीडी सेवा भी ठप डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगा किया विरोध मुंगेर : भारत सरकार द्वारा लाये गये नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में मंगलवार को मुंगेर के सभी नर्सिंग होम व क्लिनिक जहां बंद रहे. वहीं सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में […]
डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगा किया विरोध
मुंगेर : भारत सरकार द्वारा लाये गये नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में मंगलवार को मुंगेर के सभी नर्सिंग होम व क्लिनिक जहां बंद रहे. वहीं सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा छोड़ ओपीडी व अन्य सेवा ठप रहे. इंडियन मेडिकल काउंसिल के आह्वान पर सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया तथा अस्पताल के विभिन्न आउट डोर सेवा को बंद करवाया़ विरोध प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने लगभग एक घंटे तक इमरजेंसी सेवा को भी प्रभावित रखा़ जिसके कारण कई मरीजों को बिना इलाज कराये ही वापस लौटना पड़ा तथा कई मरीज घंटों इलाज के लिए बेड पर पड़े रहे़
चिकित्सकों के विरोध प्रदर्शन से आउट डोर सेवा में इलाज कराने पहुंचे दर्जनों महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को बगैर इलाज ही वापस घर लौट जाना पड़ा़
काला बिल्ला लगाकर चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार: सदर अस्पताल में मंगलवार को चिकित्सक डॉ राम प्रवेश प्रसाद, डॉ आरके गुप्ता, डॉ पंकज कुमार, डॉ सुधीर कुमार, डॉ निरंजन कुमार सहित अन्य ने काला बिल्ला लगाकर कार्य का बहिष्कार कर दिया़ सभी चिकित्सक एकजुट हो कर बारी-बारी से जेनरल ओपीडी, हड्डी विभाग, दंत विभाग, महिला विभाग, शिशु विभाग तथा चक्षु विभाग पहुंचे तथा वहां पर चल रहे मरीजों के इलाज को बंद करवाया़ इतना ही नहीं सभी चिकित्सक एकजुट हो कर इमरजेंसी वार्ड पहुंचे तथा वहां पर आपातकालीन सेवा को भी बंद करवा दिया़ जिसके बाद अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने चिकित्सकों को समझाबुझा कर लगभग एक घंटे के बाद इमरजेंसी सेवा को बहाल करवाया़ हालांकि अस्पताल उपाधीक्षक ने भी काला बिल्ला लगाकर चिकित्सकों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया़ चिकित्सकों ने बताया कि राष्ट्रीय व प्रदेश इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तथा भाषा के आह्वान पर वे लोग काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन जता रहे हैं. सरकार ने इंडियन मेडिकल काउंसिल को अब नेशनल मेडिकल काउंसिल में तब्दील कर दिया है़ पूर्व में इस काउंसिल में सभी सदस्य चिकित्सक ही होते थे़ अब नये काउंसिल में 25 सदस्यी टीम में सिर्फ 5 चिकित्सक को रखा जायेगा़ जिससे चिकित्सकों के अधिकार हनन का खतरा है़
बिना इलाज कराये ही लौटे मरीज
सुबह आठ बजते ही मरीजों की लाइन पंजीयन काउंटर पर लग गयी़ पुरजा कटवा कर मरीज विभिन्न ओपीडी में जाकर लाइन लग गये तथा चिकित्सक के आने इंतजार करने लगे़ किंतु 8:30 बजे जब ओपीडी में चिकित्सक के पहुंचने का समय हुआ तो वहां काला बिल्ला लगाये चिकित्सकों का पूरा जत्था पहुंच गया़ विरोध प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने मरीजों को कहा कि आज चिकित्सकों का हड़ताल है, सभी लोग वापस अपने घर लौट जायें. जिसके बाद धीरे-धीरे सभी मरीज वापस अपने घर लौट गये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement