12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्किट हाउस मोड़ पर टकराये वाहन, बच्ची घायल

मुंगेर : किला परिसर स्थित पोलो मैदान के पूर्वोत्तर सर्किट हाउस मोड़ पर बुधवार की सुबह दो स्कॉर्पियो के बीच भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. जबकि दोनों वाहन चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को इलाज […]

मुंगेर : किला परिसर स्थित पोलो मैदान के पूर्वोत्तर सर्किट हाउस मोड़ पर बुधवार की सुबह दो स्कॉर्पियो के बीच भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. जबकि दोनों वाहन चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया.

बताया जाता है कि बुधवार की सुबह 8 बजे किला के मुख्य द्वार की ओर से मध्याह्न भोजन प्रभारी का स्कार्पियो वाहन आ रही थी. जबकि आयुक्त आवास से लगैज के साथ एक प्राइवेट स्कॉर्पियो वाहन निकला. जैसे ही आयुक्त आवास से वाहन मोड़ पर पहुंची. तभी किला की ओर से आ रही एमडीएम प्रभारी के चालक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर की आवाज काफी जोरदार थी. पोलो मैदान एवं कंपनी गार्डन व जयप्रकाश उद्यान में मार्निंग वॉक करने वाले लोगों की भीड़ लग गयी.
जबकि दुघर्टना के बाद दोनों वाहन के चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गये. इस दुघर्टना में चार वर्ष की एक अनुप्रिया नामक बालिका घायल हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों ने कहा कि यह मोड़ काफी खतरनाक बन चुका है. एक तो किला क्षेत्र में वाहनों की स्पीड अधिक होती है वहीं इस मोड़ पर गति सीमा का बोर्ड भी नहीं लगा है. जबकि सर्किट हाउस, गन फैक्टरी, योगाश्रम, विद्युत विभाग, जिला उद्योग केंद्र, संग्रहालय इसी मोड़ से होकर जाना पड़ता है. प्रशासनिक स्तर पर इस मोड़ पर दुघर्टना को रोकने के लिए मानक तय किया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें