गल्ला व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले तीन गिरफ्तार

मांगी थी पांच लाख की रंगदारी, नहीं देने पर दी थी हत्या की धमकी मुंगेर : शहर के गल्ला व्यवसायी सुबोध कुमार से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले आपराधिक गिरोह का पुलिस ने उद‍्भेदन किया है. पुलिस ने जहां गिरोह के मुख्य सरगना सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया, वहीं जिस मोबाइल व सीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 5:01 AM

मांगी थी पांच लाख की रंगदारी, नहीं देने पर दी थी हत्या की धमकी

मुंगेर : शहर के गल्ला व्यवसायी सुबोध कुमार से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले आपराधिक गिरोह का पुलिस ने उद‍्भेदन किया है. पुलिस ने जहां गिरोह के मुख्य सरगना सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया, वहीं जिस मोबाइल व सीम से कॉल कर रंगदारी मांगी गयी थी उसे भी बरामद किया है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि 25 दिसंबर 2017 को बेटवन बाजार बड़ी संगत रोड निवासी गल्ला व्यवसायी सुबोध कुमार से अपराधियों ने मोबाइल पर फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. अपराधियों ने धमकी दी थी कि अगर दो दिनों में रंगदारी की राशि नहीं दी तो जान से मार देंगे. इस संबंध में कासिम बाजार थाना में कांड संख्या 329/17 दर्ज किया गया. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी हरि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
जिसके बाद तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान करते हुए पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेटवन बाजार निवासी शंभु साह के पुत्र राहुल कुमार, अजय कुमार सिंह के पुत्र शुभम कुमार एवं छोटी मिर्जापुर निवासी स्व. दिलीप शर्मा के पुत्र राजा कुमार को गिरफ्तार किया. राहुल कुमार के पास से रंगदारी मांगने में प्रयोग किये गये मोबाइल व सीम कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है. एसपी ने बताया कि इस गिरोह में और भी अपराधी शामिल है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में कासिम बाजार थानाध्यक्ष अजय कुमार अनुभवी, लॉगर सेल के एसआइ राज रतन सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version