मतदाताओं को मिलेगी कर्तव्यों की जानकारी
Advertisement
बनेगा वोटर साक्षरता क्लब
मतदाताओं को मिलेगी कर्तव्यों की जानकारी निरक्षर मतदाताओं के समस्या करेंगे दूर साक्षरता क्लब के सदस्य करेंगे जागरूक बूथ स्तर पर लगेगी वोटर पाठशाला मुंगेर : निरक्षर मतदाताओं को अब मतदान करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा. वैसे मतदाताओं को इवीएम, वोटर लिस्ट और उनके अधिकारों की जानकारी देने के लिए वोटर क्लब […]
निरक्षर मतदाताओं के समस्या करेंगे दूर
साक्षरता क्लब के सदस्य करेंगे जागरूक
बूथ स्तर पर लगेगी वोटर पाठशाला
मुंगेर : निरक्षर मतदाताओं को अब मतदान करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा. वैसे मतदाताओं को इवीएम, वोटर लिस्ट और उनके अधिकारों की जानकारी देने के लिए वोटर क्लब बनाया जायेगा. वहीं बूथ स्तर पर वोटर पाठशाला लगायी जायेगी. इसके जरिये कक्षा 9 से 12 तक के भविष्य के वोटरों से लेकर आम वोटरों तक सभी को वोटर के कर्तव्य, दायित्वों व अधिकारों की जानकारी दी जायेगी. वोटर अभियान का उद्देश्य एक ओर जहां वोटरों को जागरूक करना है. वहीं इवीएम के बारे में उठ रहे सवालों के बारे में भी सही जानकारी युवाओं तक पहुंचाना है.
जिला स्तरीय साक्षरता कमेटी गठित : पंजीकरण, चुनाव प्रक्रिया, इवीएम तथा 14 वर्ष के बच्चों में शिक्षा और क्षमता का विकास, संवैधानिक प्रक्रिया एवं चुनाव संबंधी तकनीकी ज्ञान विकसित करने के लिए मतदाता साक्षरता क्लब एवं चुनावी पाठशाला का गठन किया जायेगा. इसकी निगरानी व संसाधन उपलब्ध कराने के लिए 14 सदस्यीय जिलास्तरीय मतदाता साक्षरता क्लब गठित किया गया है. इसके अध्यक्ष जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी होंगे.
जबकि उप निर्वाचन पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. इसके साथ ही उपविकास आयुक्त, तारापुर एवं मुंगेर सदर एसडीओ, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर मुंगेर, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, आइटीआइ के प्राचार्य, आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राध्यापक प्रो शब्बीर हसन, नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि नवीन कुमार एवं बाबा बैद्यनाथ मूक बधिर विद्यालय के सचिव फूलेंद्र चौधरी सदस्य के रूप में मनोनीत किये गये हैं. जिसकी पहली बैठक 13 जनवरी को समाहरणालय में आयोजित की जायेगी.
बनेगा वोटर साक्षरता क्लब, निरक्षर वोटर होंगे जागरूक: इस योजना के तहत भविष्य के वोटरों के लिए इलेक्ट्रॉल लिट्रेसी क्लब (ईएलसी) का गठन किया जायेगा. यह क्लब कक्षा नौ से बारह तक के स्कूल-कॉलेजों में बनाया जायेगा. नये वोटरों के लिए डिग्री कॉलेज व संस्थानों में क्लब बनाया जायेगा. हर सरकारी और गैर सरकारी विभागों और कंपनियों में भी वोटर जागरूकता फोरम का गठन किया जायेगा. आम लोगों को वोटर बनने व इवीएम की जानकारी देने के लिए बूथ स्तर पर चुनावी पाठशाला लगायी जायेगी. यहां पर एक बूथ में आनेवाले वोटरों को जागरूक किया जायेगा. इस काम में बीएलओ को लगाया जा सकता है. वोटर साक्षरता क्लब के सदस्य निरक्षर वोटर को मतदान के समय आनेवाले परेशानियों के बारे में जानकारी देंगे.
कहते हैं उप निर्वाचन पदाधिकारी
उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय ने बताया कि डीएम उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में क्लब का गठन किया जा चुका है. जिसकी पहली बैठक 13 जनवरी को होगी. क्लब सदस्य बनाने के लिए प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, स्कूल, कॉलेज से संपर्क किया जा रहा है. ताकि निरक्षर वोटर और नये वोटरों को कर्तव्य, दायित्वों व अधिकारों की जानकारी देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement