मुंगेर : अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की सुबह रेलकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे रेलवे में कार्यरत टेक्नीशियन-3 दिनेश मंडल ड्यूटी करने डीजल शेड जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुन कर मौके पर आसपास के लोग पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने ईस्ट कॉलोनी थाने को सूचना दी.
घटना की सूचना मिलने पर आरक्षी अधीक्षक हरि किशोर कुमार, ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पंकज कुमार, जमालपुर सर्किल पुलिस निरीक्षक अरविंद शर्मा सहित आरपीएफ के पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर परवेज खान घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने दिनेश मंडल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर के सदर अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गयी है. करीब 50 वर्षीय दिनेश मंडल, कर्मचारी संख्या-30593, डीजल शेड में कार्य करता था.