गृह विज्ञान की परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में
जमालपुर : बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा एनसी घोष बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को आरंभ हुआ. परीक्षा आगामी 25 जनवरी तक चलेगी. परंतु इस बीच एनसी घोष बालिका प्लस टू विद्यालय की लगभग 30 गृह विज्ञान की परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है. कई परीक्षार्थियों ने बताया कि […]
जमालपुर : बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा एनसी घोष बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को आरंभ हुआ. परीक्षा आगामी 25 जनवरी तक चलेगी. परंतु इस बीच एनसी घोष बालिका प्लस टू विद्यालय की लगभग 30 गृह विज्ञान की परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है. कई परीक्षार्थियों ने बताया कि वह लोग गृह विज्ञान की छात्राएं हैं और प्रायोगिक परीक्षा के निर्धारित केंद्र आरडी एंड डीजे कॉलेज गयी थी.
परंतु वहां से उन लोगों को यह कह कर वापस भेज दिया गया की गृह विज्ञान की परीक्षा डीजे कॉलेज में नहीं हो पायेगी. इस संबंध में विद्यालय की प्राचार्य वीणा कुमारी ने बताया कि उनके विद्यालय के कला संकाय में 30 परीक्षार्थी गृह विज्ञान तथा 17 परीक्षार्थी ज्योग्राफी की है. इन सभी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा का केंद्र डीजे कॉलेज बनाया गया है परंतु वहां के केंद्राधीक्षक ने यह कह कर परीक्षा लेने से इंकार कर दिया कि न तो उनके कॉलेज में गृह विज्ञान की पढ़ाई होती है और नहीं वहां इसका प्रयोगशाला है. ऐसे में गृह विज्ञान की परीक्षार्थियों में हताशा व्याप्त है.
साथ ही उसके अभिभावक भी बुरी तरह परेशान हैं. कई अभिभावकों ने इस संबंध में जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने की मांग की है. दूसरी ओर एनसी घोष की प्राचार्य डॉ वीणा कुमारी ने बताया कि उनके विद्यालय में भी कई विषयों की पढ़ाई नहीं होती है. परंतु जब विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा केंद्र बनाया गया है तो बाहर से इंटरनल और एक्सटर्नल मंगा कर परीक्षार्थियों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा लेने की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को एनसी घोष में कुल 90 परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा ली गई. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गृह विज्ञान की परीक्षार्थियों की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराने के प्रयास किये जा रहे हैं.