यूको आरसेटी को प्रशिक्षण का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

जिलाधिकारी ने की यूको आरसेटी के जिलास्तरीय सलाहकार समिति की बैठक मुंगेर : समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को यूको आरसेटी के जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी सह समिति के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने आर सेटी के डायरेक्टर को निर्देश दिया कि इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक स्वरोजगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 6:26 AM

जिलाधिकारी ने की यूको आरसेटी के जिलास्तरीय सलाहकार समिति की बैठक

मुंगेर : समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को यूको आरसेटी के जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी सह समिति के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने आर सेटी के डायरेक्टर को निर्देश दिया कि इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक स्वरोजगार प्रशिक्षण के लक्ष्य को पूरा करें. मौके पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रतन कुमार, नबार्ड डीडीएम संजीव कुमार, आर सेटी के डायरेक्टर सुभाष कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी को बताया गया कि आर सेटी को इस वित्तीय वर्ष में 20 स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने एवं 600 लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य दिया गया है. जिसके अनुपात में नवंबर माह तक 13 बैच को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जिसमें 377लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. बताया गया कि इस प्रशिक्षण में 75 प्रतिशत बीपीएल परिवार को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाना है.
जिलाधिकारी ने कहा कि आधा जनवरी बीत चुका है. इसलिए प्रशिक्षण अभियान को गति दिया जाये. ताकि वित्तीय वर्ष में लक्ष्य पूरा हो सके और बेरोजगार युवक-युवतियों एवं महिला-पुरुषों को स्वरोजगार का अवसर प्राप्त हो सके और उसकी आर्थिक स्थिति सुधारें. बैंक से सामंजस्य स्थापित कर प्रशिक्षणार्थियों को ऋण दिलाने की दिशा में ठोस कार्रवाई करें.

Next Article

Exit mobile version