पहले भी नक्सलियों ने दिनेश का किया था अपहरण
खैरा. अपराधियों द्वारा लेवी की मांग किये जाने के बाद सुरक्षा की गुहार लगाने थाने पहुंचे दिनेश ने बताया कि वह पहले भी नक्सलियों के हाथों अपहृत हो चुका है. बताते चलें की पुल निर्माण में लगे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में हेड मिस्त्री का काम करने वाले दिनेश को वर्ष 2013 में नक्सलियों ने उठा […]
खैरा. अपराधियों द्वारा लेवी की मांग किये जाने के बाद सुरक्षा की गुहार लगाने थाने पहुंचे दिनेश ने बताया कि वह पहले भी नक्सलियों के हाथों अपहृत हो चुका है. बताते चलें की पुल निर्माण में लगे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में हेड मिस्त्री का काम करने वाले दिनेश को वर्ष 2013 में नक्सलियों ने उठा लिया था. जिसके बाद लेवी की मांग की जा रही थी. परंतु काफी मशक्कत के बाद किसी तरह नक्सलियों के हाथों मुक्त कराया गया था. आपबीती बताते हुए दिनेश बताता है कि नक्सलियों ने लगातार उसे कई दिनों तक अपने साथ घूमाते रहा था. दिनेश ने बताया कि अपराधियों द्वारा इस तरह की बातें किए जाने के बाद सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस होने लगा है. उसने जान माल की सुरक्षा की मांग की है.