बढ़ा मुंगेरिया पिस्टल का डिमांड पकड़ाया दरभंगा का तस्कर
मुंगेर : मुंगेरिया पिस्टल का डिमांड लगातार बढ़ रहा है. यहां के 9 एमएम पिस्टल की मांग राष्ट्रीय स्तर पर है. तभी मुंगेर में अवैध हथियार की मंडी गुलजार होता है. सोमवार की देर शाम एसटीएफ एवं मुंगेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दो हथियार तस्करों को जमालपुर दौलतपुर में पांच नाइन एमएम पिस्टल, 10 […]
मुंगेर : मुंगेरिया पिस्टल का डिमांड लगातार बढ़ रहा है. यहां के 9 एमएम पिस्टल की मांग राष्ट्रीय स्तर पर है. तभी मुंगेर में अवैध हथियार की मंडी गुलजार होता है. सोमवार की देर शाम एसटीएफ एवं मुंगेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दो हथियार तस्करों को जमालपुर दौलतपुर में पांच नाइन एमएम पिस्टल, 10 मैगजीन, तीन कारतूस व दो मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में एक दरभंगा के लहेड़िया सराय थाना क्षेत्र के बीबीपाकर का रहने वाला ललित शर्मा है.
जबकि दूसरा मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर निवासी गोपाल प्रसाद शामिल हैं. दोनों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस व एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर-जमालपुर पथ के श्रीराम पेट्रोल पंप के समीप दो हथियार तस्करों को हथियार खरीद-फरोख्त करते दबोचा. मूलत: मुंगेर निवासी गोपाल प्रसाद वहां दरभंगा के ललित शर्मा को हथियार की आपूर्ति कर रहा था. लेकिन दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बताया जाता है कि पुलिस मोबाइल ट्रेकिंग के आधार पर इन दोनों को लोकेट कर रहा था. क्योंकि दोनों पूर्व से ही हथियार तस्करी से जुड़ा रहा है तथा जेल भी जा चुका है.
गोपाल ने बताया कि वह 12 हजार रुपये में नाइन एमएम का पिस्टल ललित को आपूर्ति कर रहा था. जबकि ललित का कहना था कि वह मुंगेर से 12 हजार रुपये में पिस्टल खरीद कर 22 से 25 हजार रुपये में उसे बेचता है.