धीरज हत्याकांड के सभी अपराधी गिरफ्तार
मुंगेर : धीरज शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. महज 36 घंटे के अंदर हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों सहित घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा व चार कारतूस भी बरामद की है. साथ ही पुलिस ने उस युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है जो घटना के बाद हत्यारों […]
मुंगेर : धीरज शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. महज 36 घंटे के अंदर हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों सहित घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा व चार कारतूस भी बरामद की है. साथ ही पुलिस ने उस युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है जो घटना के बाद हत्यारों का हथियार अपने घर में छिपा कर रखा था. विदित हो कि 14 जनवरी को मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बीचागांव में अपराधियों ने धीरज शर्मा को गोली मारकर हत्या कर दी थी.
मुंगेर के अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार ने बताया कि धीरज शर्मा हत्याकांड में शामिल कालू तांती उर्फ बंटी कुमार, राजन कुमार उर्फ डिप्पी तथा अनिकेत उर्फ रोहित कुमार को पुलिस ने भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से गिरफ्तार किया है. यह तीनों युवक धीरज हत्याकांड में नामजद है तथा स्थानीय बीचागांव का ही रहने वाला है. साथ ही इन युवकों के निशानदेही पर पुलिस ने फौजदारी बाजार निवासी प्रह्लाद कुमार के घर से उस देसी कट्टा को भी बरामद किया, जिससे धीरज की हत्या की गयी थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस प्रह्लाद कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है.
एएसपी ने बताया कि हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसमें कासिम बाजार थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी, अवर निरीक्षक शैलेश कुमार, राजरतन व जयप्रकाश मंडल शामिल थे. इस टीम द्वारा सुल्तानगंज से सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.