मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने कल देर रात अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और पांच ऑटोमैटिक पिस्तौल तथा नौ मैगजीन बरामद की. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने आज बताया कि गुप्त सूचना पर वासुदेवपुर पुलिस चौकी अंतर्गत जरबहेरा गांव में पुलिस ने एक मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए वहां निर्मित तीन अवैध ऑटोमैटिक पिस्तौल एवं पांच मैगजीन बरामद की.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने उक्त मिनीगन के संचालक मोहम्मद इसरार एवं पंकज यादव नामक एक खरीदार को गिरफ्तार किया. आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने मुफस्सिल थाना अंतर्गत बाकरपुर गांव स्थित मोहम्मद रब्बानी के घर पर छापा मारकर एक अन्य अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और वहां से दो ऑटोमैटिक पिस्तौल और चार मैगजीन तथा हथियार बनाने के अन्य उपकरण बरामद किये. उन्होंने बताया कि रब्बानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भारती ने बताया कि रब्बानी कोलकता के बातगंज थाना क्षेत्र में हथियार तस्करी के एक मामले में पूर्व में वांछित था.
ये भी पढ़ें…रजाई ओढ़कर सो रही थी पत्नी, उसके बाद पति ने जाे किया वह हैरान कर देने वाला था…