17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक और एंटी लैंड माइंस

हैदराबाद से मंगवाया जा रहा है मुंगेर : मुंगेर जिले का कई क्षेत्र नक्सल प्रभावित है और इन क्षेत्रों में गश्ती एवं आम लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिस को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसमें सबसे बड़ी परेशानी लैंड माइंस विस्फोट की रहती है. पुलिस को लैंड माइंस विस्फोट से बचाने के […]

हैदराबाद से मंगवाया जा रहा है

मुंगेर : मुंगेर जिले का कई क्षेत्र नक्सल प्रभावित है और इन क्षेत्रों में गश्ती एवं आम लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिस को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसमें सबसे बड़ी परेशानी लैंड माइंस विस्फोट की रहती है. पुलिस को लैंड माइंस विस्फोट से बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कवायद तेज की और हैदराबाद से एंटी लैंड माइंस वाहन मंगवाया जा है.

एसपी ने बताया कि मुंगेर के धरहरा, हवेली खड़गपुर, शामपुर, गंगटा, टेटियाबंबर, लड़ैयाटांड सहित कई क्षेत्र ऐसे हैं जो पूर्ण रूपेण नक्सल प्रभावित हैं. यहां नक्सली वारदात भी हो चुकी है. पुलिस को नक्सल क्षेत्र में कार्य करने में लैंड माइंस का खतरा हमेशा बरकरार रहती है. मुंगेर में पहले से ही गंगटा व शामपुर ओपी को लैंड माइंस वाहन दिया जा चुका है. जबकि एक वाहन को पुलिस लाइन में सुरक्षित रखा गया है. लेकिन इतने कम एंटी लैंड माइंस वाहन होने से परेशानी बरकरार है. इसीलिए मुंगेर पुलिस के लिए हैदराबाद से एक और एंटी लैंड माइंस वाहन मंगवाया जा रहा है. जिसे धरहरा अथवा खड़गपुर थाना को दिया जायेगा.

विदित हो कि लैंड माइंस विस्फोट कर ही नक्सलियों ने वर्ष 2005 में मुंगेर के तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू सहित छह पुलिस कर्मियों को उड़ा दिया था. जबकि 10 अप्रैल को 16 वीं लोकसभा चुनाव के दौरान गंगटा में लैंड माइंस विस्फोट कर सीआरपीएफ की टुकड़ी को उड़ाने का प्रयास किया गया. लेकिन वाहन हलका क्षतिग्रस्त हुआ और नक्सलियों की गोली से दो जवान शहीद हो गये. एंटी लैंड माइंस वाहन के आने से पुलिस को अभियान चलाने में असानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें