शोरूम के गोदाम में पंखे से लटका मिला युवक का शव

मुंगेर : शहर के कोणार्क मोड़ स्थित बाइक शोरूम के गोदाम में बुधवार को पंखा से लटका एक युवक का शव मिला. मृत युवक अर्जुन कुमार शर्मा उर्फ मिंकल उसी शोरूम का स्टॉफ था. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी और कहा कि शोरूम के मालिक व अन्य स्टॉफ ने मिलकर उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 6:22 AM

मुंगेर : शहर के कोणार्क मोड़ स्थित बाइक शोरूम के गोदाम में बुधवार को पंखा से लटका एक युवक का शव मिला. मृत युवक अर्जुन कुमार शर्मा उर्फ मिंकल उसी शोरूम का स्टॉफ था. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी और कहा कि शोरूम के मालिक व अन्य स्टॉफ ने मिलकर उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया.

शोरूम के गोदाम…
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी हरिशंकर प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने मुंगेर-जमालपुर पथ को कोणार्क मोड़ के पास जाम कर घंटों यातायात को बाधित कर दिया. वहां पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम कर रहे लोगों को हटाया.
मुंगेर शहर के पुरानीगंज मनसरीतल्ले निवासी स्व अरूण कुमार शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार शर्मा उर्फ मिंकल कोर्णाक मोड़ स्थित बाइक शोरूम में पिछले कई वर्षों से काम करता था. बुधवार को भी वह काम पर आया. उसका शव शोरूम के गोदाम में पंखे से लटका मिला. मृतक के चाचा अनिल कुमार शर्मा व अभय शंकर ने बताया कि किसी ने सूचना दी कि आपके भतीजे को मार कर गोदाम में टांग दिया गया है. हमलोग जब वहां पहुंचे तो शटर में ताला लगा हुआ था. खिड़की से देखा तो उसका शव फंदे से झूल रहा था. तब दुकान का स्टाफ आया और शटर का ताला खोला. हमलोग फंदे से मिंकल को खोल कर सीधे अस्पताल लाये.
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि दो-चार दिन पूर्व वेतन बढ़ाने को लेकर मालिक राजन शर्मा, मैनेजर रत्नेश सिन्हा व सुधांशु कुमार से उसका झगड़ा हुआ था. इसके कारण उन लोगों ने मेरे भतीजे की हत्या कर शव को पंखे से फंदा लगा कर टांग दिया. उसका मोबाइल भी गायब था. इधर सदर अस्पताल पहुंचे शोरूम के मैनेजर रत्नेश सिन्हा के साथ मृतक के परिजनों व मुहल्लेवाले आक्रोशित हो गये और उसके साथ मारपीट की. किसी तरह वह वहां भाग पाया. इधर मृतक की मां एवं उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

Next Article

Exit mobile version