बिहार : लापता बच्ची का शव मिलने पर आक्रोशित लोगों ने किया थाने में तोड़फोड़
मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में लापता बच्ची का शव मिलने पर आक्रोशित लोगों ने असरगंज थाना पर आज पथराव किया और तोड़फोड़ की. मुंगेर के प्रभारी एएसपी हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि असरगंज में कल सुबह बाजार से समान खरीदने गयी एक आठ साल की बच्ची रास्ते से गायब हो गयी. उन्होंने बताया […]
मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में लापता बच्ची का शव मिलने पर आक्रोशित लोगों ने असरगंज थाना पर आज पथराव किया और तोड़फोड़ की. मुंगेर के प्रभारी एएसपी हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि असरगंज में कल सुबह बाजार से समान खरीदने गयी एक आठ साल की बच्ची रास्ते से गायब हो गयी. उन्होंने बताया कि आज सुबह उक्त बच्ची शव एक तालाब से बरामद होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने असरगंज थाना पर पथराव किया और तोड़फोड़ की.
हरिशंकर ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिया जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मृतक बच्ची के शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं पायेगये हैं. हत्या का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चल पायेगा. हरिशंकर ने कहा कि थाने पर पथराव एवं तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.