दहशत में घर से बाहर नहीं निकल रहे बच्चे

पलक हत्याकांड. मासूम पलक की हत्या के 72 घंटे बाद भी अंधेरे में तीर चला रही पुलिस मुंगेर/असरगंज : मासूम पलक की हत्या के बाद असरगंज में जहां पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश है. वहीं दूसरी और शौंडिक मुहल्ले के लोगों में दहशत है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोग अपने बच्चों को घरों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2018 6:17 AM

पलक हत्याकांड. मासूम पलक की हत्या के 72 घंटे बाद भी अंधेरे में तीर चला रही पुलिस

मुंगेर/असरगंज : मासूम पलक की हत्या के बाद असरगंज में जहां पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश है. वहीं दूसरी और शौंडिक मुहल्ले के लोगों में दहशत है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोग अपने बच्चों को घरों में बंद कर रखा है. जबकि घटना के तीन दिनों बाद भी पुलिस पलक के हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी है. पुलिस सिर्फ परिजनों के लापता की सूचना पर प्राथमिकी दर्ज कर पहले कर्तव्य का इतिश्री कर लिया. जबकि थाना पर पथराव मामले में सीओ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इधर मुंगेर मुख्यालय में इस घटना को लेकर बाल अधिकार मंच की ओर से मौन मार्च निकाला गया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गयी.
72 घंटे बाद भी अंधेरे में तीर चला रही पुलिस : असरगंज पुलिस छात्रा पलक हत्याकांड में 72 घंटे बाद भी अंधेरे में तीर चला रही है. अब तक न तो घटना का कारण ढूंढ पायी है और इस नृशंस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी की ही शिनाख्त कर पायी है. जिससे आम लोगों में भारी आक्रोश है. क्योंकि पूरे मामले में असरगंज पुलिस पूरी तरह कटघरे में रही है.
क्योंकि जब परिजनों ने बुधवार की दोपहर पलक के गायब होने की सूचना लेकर थाना पहुंचे थे तो उसे यह कहते हुए भगा दिया गया कि जाओ गांव में ही किसी के घर खेल रही होगी. पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. फलत: गुरुवार को जब पलक का शव पोखर से बरामद हुआ तो लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. पुलिस भले ही हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर पा रही हो, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा कानून हाथ में लेने वाले को जरूर जेल भेज दिया है.
कहते हैं डीएसपी : तारापुर डीएसपी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस कांड का शीघ्र उद‍्भेदन किया जायेगा. हालांकि परिजनों ने अभी तक किसी पर शंका जाहिर नहीं की है. वैसे पुलिस हत्यारों की शिनाख्त कर जल्द गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई कर रही है.
अब तक नहीं हुआ मामले का खुलासा
मुंशी निलंबित
पलक मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तारापुर डीएसपी महेंद्र प्रताप सिंह ने थाना के मुंशी कृष्णा प्रसाद सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया. डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले में मुंशी की की लापरवाही प्रतीत होता है. जिसके कारण उसे निलंबित किया गया.
पथराव मामले में एफआइआर दर्ज
पलक हत्याकांड में उसके पिता प्रभाकर कुमार साह उर्फ बबलू के बयान पर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. हालांकि बुधवार को पलक के लापता होने पर पिता ने जो शिकायत दर्ज करायी. उसी आवेदन पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. इधर थाना पर तोड़फोड़ को लेकर अंचलाधिकारी रणजीत कुमार के बयान पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें 37 नामजद एवं 150 से 200 के करीब अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुन्ना कुमार, राजमोहन, सतीश कुमार एवं राहुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version