छेड़खानी का विरोध िकया, तो मनचले ने युवती की तोड़ दी कमर

भय से मां ने नहीं भेजा स्कूल, पढ़ नहीं सकी सविता... सदर प्रखंड के महादलित टोला तौफिर की घटना मुंगेर : सदर प्रखंड के महादलित टोला तौफिर में गुरुवार को एक मनचले युवक ने जब महादलित युवती के साथ छेड़खानी की, तो युवती ने उसका विरोध किया. फिर क्या था, युवक ने लाठी लेकर युवती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 5:05 AM

भय से मां ने नहीं भेजा स्कूल, पढ़ नहीं सकी सविता

सदर प्रखंड के महादलित टोला तौफिर की घटना
मुंगेर : सदर प्रखंड के महादलित टोला तौफिर में गुरुवार को एक मनचले युवक ने जब महादलित युवती के साथ छेड़खानी की, तो युवती ने उसका विरोध किया. फिर क्या था, युवक ने लाठी लेकर युवती की ऐसी पिटाई की जिससे उसकी कमर ही टूट गयी. घायल युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घर की दहलीज पर बैठी थी युवती : महादलित टोला तौफिर निवासी घूरन दास की पुत्री सविता कुमारी अपनी दहलीज पर बैठी हुई थी़ तभी इसी पंचायत के काजो महतो टोला तौफिर निवासी वकील यादव का पुत्र अमीर यादव वहां पहुंचा व छेड़खानी करने लगा़ इसका सविता ने विरोध किया और कहा कि जो यहीं बात तुम अपनी मां-बहन से जाकर बोलो़ इसी बात पर अमीर दबंगई पर उतर आया तथा युवती के पीठ व कमर पर डंडे से प्रहार कर फरार हो गया. जबकि आस-पड़ोस में मौजूद ग्रामीण तमाशबीन बने रहे़ घायल अवस्था में परिजनों ने युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया़
मध्य विद्यालय चांयटोला में रसोइया है मां
मालूम हो कि सविता के पिता कई वर्ष पहले ही इस दुनिया से चल बसे. पिता के गुजरने के बाद उसकी माता सुनीता देवी ने ही सविता को मां के साथ-साथ पिता का भी प्यार दिया़ किंतु मनचलों के भय से उन्होंने अपनी पुत्री का नाम किसी विद्यालय में दर्ज नहीं करवाया़ इस कारण सविता शिक्षित नहीं हो पायी़ अब उसके मां का बस एक यह अरमान था कि किसी तरह बेटी के हाथ पीले कर दिये जायें, जिससे वह पुत्री की हिफाजत की चिंता से मुक्त हो जाये़ सुनीता देवी अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए पास के ही मध्य विद्यालय चांयटोला में रसोइया का काम करती है़ यही उसके जीविकोपार्जन का एक मात्र साधन भी है़
कहते हैं थानाध्यक्ष
मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश शरण ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषी युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जायेगी.