मुंगेर : जमालपुर पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा है कि जमालपुर के इरिमी में बंद हो चुके स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस की पढ़ाई फिर शुरू हो सकती है. इसके लिए रेल मंत्रालय तैयार है और यूपीएससी से वार्ता चल रही है. इसके साथ ही देश में यात्री ट्रेनों की रफ्तार 160 से 200 किलोमीटर प्रतिघंटा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस दिशा में कार्य प्रारंभ हो चुका है. वे इरिमी के स्थापनादिवस समारोह में भाग लेने जमालपुर आये थे.
उन्होंने कहा कि भारतीय रेल में सुधार की प्रक्रिया तेजी से जारी है. रेलवे ने हाई स्पीड ट्रेनों के परिचालन की परियोजना पर काम आरंभ कर दिया है और रेलवे की दशा और दिशा सुधारने के लिए क्रमबद्ध प्राथमिकताएं तय की गयी है. इसके साथ ही दो महीना पूर्व ही अहमदाबाद से मुंबई तक हाई स्पीड ट्रेन परियोजना आरंभ हो चुका है और इसे वर्ष 2022 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि चूंकि भारतीय रेल काफी बड़े क्षेत्र में आच्छादित है, इसलिए यह एक लंबी परियोजना है और इस पर काफी काम करना होगा.