बिहार : मुंगेर में बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों की गोली मारकर की हत्या, इलाके में तनाव

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के रेल नगरी जमालपुर में शुक्रवार की सुबह जमालपुर रेलवे मुख्य अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप अपराधियों ने गोलीबारी कर एक रेलकर्मी सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों में एक रेल कारखाना के कर्मचारी नंदन कुमार एवं स्थानीय युवक राकेश कुमार शामिल है. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 5:15 PM

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के रेल नगरी जमालपुर में शुक्रवार की सुबह जमालपुर रेलवे मुख्य अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप अपराधियों ने गोलीबारी कर एक रेलकर्मी सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों में एक रेल कारखाना के कर्मचारी नंदन कुमार एवं स्थानीय युवक राकेश कुमार शामिल है. घटना को लेकर रेलकर्मियों में आक्रोश भारी आक्रोश व्याप्त है, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रेलकर्मी नंदन कुमार सहित अन्य लोग मुख्य अस्पताल के समीप बैठे थे, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार आधे दर्जन अपराधी वहां पहुंच और ताबड़तोड़ गोलीबारी प्रारंभ कर दी.

बताया जा रहा है अपराधियों ने नंदन कुमार को टारगेट करके गोली चलायी थी. जिसमें नंदन सहित राकेश कुमार भी अपराधियों की गोली का शिकार हो गया. गोलीबारी होते ही भगदड़ मच गया और लोग जान बचाकर भागने लगे. तत्काल बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को मुख्य रेलवे अस्पताल ले ले गया. जहां उसे उसे मृत घोषित कर दिया गया. खबर सुनते ही दौड़ते भागते परिजन अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में रेल कर्मियों की भीड़ लगी है. बताया जाता है कि नंदन कुमार पूर्व रेलवे कर्मचारी यूनियन का भी नेता था तथा रेल कर्मियों के बीच लोकप्रिय था. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आधे दर्जन खोखा बरामद किया है.

दरअसल, रेलकर्मी नंदन कुमार और उसका साथी राकेश कुमार किसी मरीज से मिलने जमालपुर रेल अस्पताल जा रहे थे तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. नंदन कुमार को माथे में गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि राकेश कुमार को चार गोलियां लगी और गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.घटनास्थल से सात खोके बरामद किये गये हैं.अपराधियों ने नंदन कुमार को तीन और राकेश कुमार को चार गोलियां मारी. जानकारी के मुताबिक इस वारदात के पीछे जेल बंद कुख्यात अपराधियों की साजिश हो सकती है.

एएसपी हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि पूर्व नगर परिषद चुनाव को लेकर विवाद चल रहा है और साथ ही रेलवे टेंडर बिंदू पर भी पुलिस जांच कर रही है. घटना के बाद रेलकर्मियों में तनाव का माहौल है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें-
वैशाली : जैन मंदिर से अष्टधातु की पांच मूर्तियों की हुई चोरी

Next Article

Exit mobile version