बिहार : पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही युवती पर हमला, हाथ कलाई के पास से काटकर किया अलग

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले की ईस्ट कालोनी थाने के अंतर्गत आरपीएफ बैरक के समीप आज सुबह एक हमलावर ने एक युवती का दाहिना हाथ कलाई के पास से काटकर अलग कर दिया. ईस्ट कालोनी के सर्किल इंसपेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि पीड़िता का नाम पूजा कुमारी (18) है, जो धरहारा थाना अंतर्गत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 8:24 PM

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले की ईस्ट कालोनी थाने के अंतर्गत आरपीएफ बैरक के समीप आज सुबह एक हमलावर ने एक युवती का दाहिना हाथ कलाई के पास से काटकर अलग कर दिया. ईस्ट कालोनी के सर्किल इंसपेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि पीड़िता का नाम पूजा कुमारी (18) है, जो धरहारा थाना अंतर्गत माताडी​ह गांव की निवासी है. उन्होंने पीड़िता ने पुलिस विभाग में नौकरी के लिए लिखित परीक्षा पास की थी और रोज सुबह शारीरिक परीक्षा की तैयारी के लिए दौड़ के अभ्यास के लिए नजदीक के एक मैदान में जाती थी और आज सुबह भी दौड़ का अभ्यास करने के लिए जा रही थी.

इसी दौरान उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया. पंकज ने बताया कि युवती की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पड़ोसी जिले भागलपुर के जवाहर लाल नेहरु मेडिकल काॅलेज भेजा गया है. इस मामले में अज्ञात अपराधी के खिलाफ र्इस्ट कालोनी थाने में मामला दर्ज अपराधी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version