गोली मार कर घायल करने के मामले में पांच वर्ष कारावास
दबंग ने दंपती को पीट कर किया घायल ढ़ाई साल पूर्व ब्याज पर लिया था 10 हजार रुपये का कर्ज 28 महीने में 14 हजार रुपये का किया भुगतान, फिर भी कर्ज है बांकी मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र के डकरा सतखजुरिया गांव में कर्ज की वसूली के लिए पहुंचे दबंगों ने एक दंपती की […]
दबंग ने दंपती को पीट कर किया घायल
ढ़ाई साल पूर्व ब्याज पर लिया था 10 हजार रुपये का कर्ज
28 महीने में 14 हजार रुपये का किया भुगतान, फिर भी कर्ज है बांकी
मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र के डकरा सतखजुरिया गांव में कर्ज की वसूली के लिए पहुंचे दबंगों ने एक दंपती की पिटाई कर दी. इसके कारण दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया़ घायल ने दबंगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है़
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ बताया जाता है कि डकरा सतखजुरिया गांव निवासी प्रकाश मंडल सहित आधे दर्जन लोग सोमवार को स्थानीय निवासी बबलू मंडल के घर कर्ज वसूली के लिए पहुंचे. उस वक्त बबलू अपने घर पर मौजूद नहीं था़ बबलू की पत्नी पिंकी देवी ने प्रकाश मंडल से कहा कि जब उसके पति घर आयेंगे, तो उससे बात कीजियेगा़
इतना कहते ही प्रकाश मंडल सहित अन्य पिंकी देवी के साथ गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध करने पर उनलोगों ने पिंकी देवी की पिटाई करना शुरू कर दी. इतने में बबलू भी वहां आ पहुंचा तथा वह बीच-बचाव करने लगा, पर दबंगों ने उसकी भी बुरी तरह से पिटाई कर दी़ इसमें बबलू तथा उसकी पत्नी पिंकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी़
परिजनों की मदद से दोनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया़ बबलू ने बताया कि ढाई वर्ष पूर्व उसने प्रकाश मंडल से ब्याज पर 10 हजार रुपये कर्ज लिया था़ 28 महीने में उसने प्रकाश को 14 हजार रुपये किस्तों में अदा किया, पर प्रकाश का कहना है कि वह तो सिर्फ ब्याज था, मूलधन तो अभी बांकी ही है़ जब तक पूरा मूलधन ब्याज के साथ अदा नहीं किया जायेगा, तब तक कर्ज चुकता नहीं होगा़ इसी बात को लेकर वह रविवार को सूद समेत मूलधन की आदायगी करने उसके घर पर पहुंचा था़