पुलिस की बहाली के लिए लगा रही थी दौड़, अपराधियों ने काट डाली युवती की कलाई
पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर युवती का कटी हुई कलाई वाला हाथ बरामद किया आरा में एएनएम की ट्रेनिंग ले रही है जमालपुर (मुंगेर) : जमालपुर ईस्ट कॉलनी थाना क्षेत्र के आरपीएफ बैरक के पास सोमवार की अहले सुबह अपराधियों ने 18 वर्षीय युवती की कलाई काट डाली. घायल युवती अंकिता कुमारी धरहरा […]
पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर युवती का कटी हुई कलाई वाला हाथ बरामद किया
आरा में एएनएम की ट्रेनिंग ले रही है
जमालपुर (मुंगेर) : जमालपुर ईस्ट कॉलनी थाना क्षेत्र के आरपीएफ बैरक के पास सोमवार की अहले सुबह अपराधियों ने 18 वर्षीय युवती की कलाई काट डाली. घायल युवती अंकिता कुमारी धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह पंचायत के पहाड़पुर निवासी प्रमोद कुमार शर्मा की पुत्री है और वह आरा में एएनएम की ट्रेनिंग करती है. साथ ही हाल ही में उसने बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा पास कर ली थी और दौड़ में शामिल होने के लिए सुबह दौड़ का प्रैक्टिस कर रही थी. घायलावस्था में उसे इलाज के लिए पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. इधर पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर युवती का कटी हुई कलाई वाला हाथ बरामद किया. साथ ही पुलिस ने एक अंडर गार्मेंट
पुलिस की बहाली…
व लोहे का दबिया भी बरामद किया. बताया जाता है कि युवती पिछले दिनों जमालपुर पहुंची थी. जहां दो दिनों से दौड़ के अभ्यास के लिए वह ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के गोल्फ मैदान आती थी. इसी दौरान सोमवार को वह हादसे की शिकार हो गयी. घटना के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है, जबकि पुलिस द्वारा वहां डॉग स्क्वायड को भी मंगाया गया था. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि युवती को होश आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.