घसियार मुहल्ला व कटघर के बीच मारपीट व गोलीबारी

मुंगेर : शहर के घसियार मुहल्ला एवं कटघर के बीच बुधवार को मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन घसियार मुहल्ला के लोगों ने कटघर के एक युवक की मोटर साइकिल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2018 4:59 AM

मुंगेर : शहर के घसियार मुहल्ला एवं कटघर के बीच बुधवार को मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन घसियार मुहल्ला के लोगों ने कटघर के एक युवक की मोटर साइकिल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस घसियार मुहल्ला पहुंची. लेकिन तब तक मामला शांत हो गया था. पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल को अपने कब्जे में ले लिया.

घटना के बाद दोनों मुहल्लों के बीच तनाव व्याप्त है. बताया जाता है कि घसियार मुहल्ला के कुछ युवक दारू गोदाम कटघर पीपल गाछ तबूतरा पर बैठ कर गांजा पी रहे थे. जिसका कटघर के युवकों ने विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों मुहल्ले के युवकों के बीच मारपीट हुई. घसियार मुहल्ला के युवक वहां से चले गये. तभी तीन-चार मोटर साइकिल से कुछ उपद्रवी तत्व घसियार मुहल्ला आये और हो-हंगामा प्रारंभ कर दिया. इतना ही नहीं उनलोगों ने हवा में सात-आठ चक्र गोलियां भी चलायीं. गोली चलते ही मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गया. गोलीबारी से आक्रोशित मुहल्लेवालों ने उपद्रवियों को खदेड़ना प्रारंभ किया.

भागने के क्रम में एक अपाचे मोटर साइकिल छूट गयी. जिसके बाद आक्रोशित मुहल्लेवालों ने मोटर साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक उपद्रवी भाग चुके थे. कोतवाली थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने कहा कि एक मोटर साइकिल को जब्त किया गया है. लेकिन अब तक दोनों पक्षों में किसी की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version