सीओ व थानाध्यक्ष ने पहुंच कर रोका घेराबंदी का काम

मुंगेर : सीताकुंड विकास समिति की सूचना पर सदर अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव एवं थानाध्यक्ष राजेश शरण घेराबंदी स्थल पर पहुंचे. जब घेराबंदी कर रहे लोगों से पूछा कि किस आधार पर आप लोग घेराबंदी कर रहे तो उन लोगों ने कहा कि यह जमीन हमलोगों का है. जब कागजात मांगा गया तो उनलोगों ने कागजात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 5:33 AM

मुंगेर : सीताकुंड विकास समिति की सूचना पर सदर अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव एवं थानाध्यक्ष राजेश शरण घेराबंदी स्थल पर पहुंचे. जब घेराबंदी कर रहे लोगों से पूछा कि किस आधार पर आप लोग घेराबंदी कर रहे तो उन लोगों ने कहा कि यह जमीन हमलोगों का है. जब कागजात मांगा गया तो उनलोगों ने कागजात नहीं दिखाया. अधिकारियों ने कहा कि जमीन मापी के लिए प्रशासन को सूचना क्यों नहीं दिया गया तो वे लोग चुप रह गये. सीओ व थानाध्यक्ष ने तत्काल घेराबंदी पर रोक लगा दिया और दोनों कागज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि जब तक सरकारी अमीन से मापी नहीं होगी तब तक किसी प्रकार का यहां घेराबंदी नहीं करें. अधिकारियों ने पूर्व में गाड़े गये खुट्टा को भी उखाड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version