सीताकुंड की जमीन के अतिक्रमण पर विवाद, पुलिस ने रोका काम
कार्य रोकने से फिलहाल मामला टल गया मुंगेर : सीताकुंड के जमीन अतिक्रमण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस कारण दो पक्षों में तनाव व्याप्त है. हालांकि मंगलवार को अतिक्रमण की सूचना पर सदर अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश शरण मौके पर पहुंच कर घेराबंदी करने वाले पक्ष को रोक दिया. […]
कार्य रोकने से फिलहाल मामला टल गया
मुंगेर : सीताकुंड के जमीन अतिक्रमण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस कारण दो पक्षों में तनाव व्याप्त है. हालांकि मंगलवार को अतिक्रमण की सूचना पर सदर अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश शरण मौके पर पहुंच कर घेराबंदी करने वाले पक्ष को रोक दिया. इस कारण फिलहाल मामला टल गया. लेकिन अगर प्रशासनिक स्तर पर नापी कर सीताकुंड के जमीन का मामला सुलझाया नहीं गया तो दो पक्षों के बीच का विवाद कभी भी गंभीर विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न कर
सकती है.
क्या है मामला : प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सीताकुंड मंदिर एवं ठाकुरबाड़ी को अपना कई बीघा जमीन है. जिसका धीरे-धीरे लोग अतिक्रमण कर रहे हैं. सोमवार को भी कुछ लोग अवैध तरीके से सीताकुंड के पीछे के मैदान में नापी कराकर चूना का लाइन देने का काम कर रहा था. इतना ही नहीं बांस बल्ला का खुट्टा भी गाड़ने का काम किया जाने लगा. इस घेराबंदी का सीताकुंड विकास समिति के कोषाध्यक्ष शंकर यादव द्वारा यह कहते हुए विरोध किया गया कि यह मंदिर व ठाकुरबाड़ी का जमीन है. आप लोग समिति के लोगों की उपस्थिति में सरकारी अमीन से नापी कर घेराबंदी करें. जिसके कारण एक पक्ष आक्रोशित हो गये और उससे उलझ गया व मारपीट किया. मामला बढ़ते देख घेराबंदी कर रहे लोग तत्काल फरार हो गया. पीड़ित द्वारा जहां मामले की सूचना सीताकुंड विकास समिति के सदस्यों को दी गयी. वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस को भी लिखित शिकायत की है.