कपड़ा व्यवसायी की गला दबाकर हत्या, दो गिरफ्तार
धरहरा : धरहरा थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी 61 वर्षीय बैजनाथ तांती को अपराधियों ने सोमवार की रात घर में घुस कर गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष दूबे देवगुरु मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में […]
धरहरा : धरहरा थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी 61 वर्षीय बैजनाथ तांती को अपराधियों ने सोमवार की रात घर में घुस कर गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष दूबे देवगुरु मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में मृतक की साली सावित्री देवी के बयान पर पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने नामजद अभियुक्तों में से इंद्रदेव तांती एवं सुधांशु तांती को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना का कारण जमीनी विवाद एवं पुरानी दुश्मनी बताया जा रहा. कपड़ा व्यवसायी बैजनाथ तांती बीती रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया और अन्य सदस्य भी सो गये. 11 बजे रात्रि में बैजनाथ तांती के अचानक चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी. आवाज सुनते ही उसकी साली सावित्री देवी, उसकी पतोहू पार्वती देवी जब अपने कमरे से बाहर निकलने के लिए अंदर का छिटकिनी खोला तो बाहर से अपराधियों ने गेट को बंद कर दिया था.
फलत: वे दोनों बाहर नहीं निकल पा रही थी. दोनों के हो-हल्ला पर जब पड़ोस के लोग पहुंचे तो बाहर से गेट खोला. लेकिन तब तक अपराधियों ने गला दबाकर बैजनाथ तांती की हत्या कर दी थी. मृतक की साली सावित्री देवी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. उसका कहना है कि पिछले 14 वर्षों से पड़ोसी महेंद्र तांती व उसका पुत्र सुधांशु तांती, उनका पुत्र विजय तांती रास्ता की मांग कर रहा है.