मुंगेर : सुकमा नक्सली वारदात के शहीद का शव पहुंचते ही नम हुईं आंखें, नित्यानंद बोले बहादुरी पर गर्व

जमालपुर (मुंगेर) : सुकमा नक्सली वारदात में शहीद जमालपुर निवासी अजय कुमार यादव का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक आवास सिकंदरपुर पहुंचते ही लोगों के धैर्य का बांध टूट पड़ा और परिजन से लेकर आमलोग बिलख पड़े. तिरंगे में लिपटे शव को देख कर हर किसी की आंखें नम थीं. परिजनों की चीख-चीत्कार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2018 8:05 AM

जमालपुर (मुंगेर) : सुकमा नक्सली वारदात में शहीद जमालपुर निवासी अजय कुमार यादव का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक आवास सिकंदरपुर पहुंचते ही लोगों के धैर्य का बांध टूट पड़ा और परिजन से लेकर आमलोग बिलख पड़े. तिरंगे में लिपटे शव को देख कर हर किसी की आंखें नम थीं. परिजनों की चीख-चीत्कार व क्रंदन से पूरा इलाका गमगीन था. पूरे सम्मान के साथ मुंगेर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

ठुकराया पांच लाख का चेक : शहीद के परिजनों ने राज्य सरकार द्वारा उनकी विधवा के नाम जारी पांच लाख रुपये का चेक ठुकरा दिया. डीएम उदय कुमार सिंह यह चेक लेकर सदर एसडीओ के साथ पहुंचे थे. परिजनों ने यह कहते हुए चेक लेने से इन्कार कर दिया कि यह शहीद की शहादत का अपमान होगा.

शहीद अजय यादव की बहादुरी पर गर्व : नित्यानंद

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने शहीद अजय यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी शहादत को सलाम है. श्री राय ने कहा कि उनकी बहादुरी पर हम सभी को गर्व है. अजय यादव का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर श्री राय ने श्रद्धांजलि दी.

Next Article

Exit mobile version