12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में स्थिति नियंत्रित अर्धसैनिक बल तैनात

मुंगेर : प्रशासनिक तत्परता, सूझबूझ व शहर के अमनपसंद लोगों की पहल ने शरारती तत्वों के मनसूबे को ध्वस्त कर दिया. शहर में दिन भर प्रबुद्ध लोगों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रशासन के अधिकारियों ने बेहतर समन्वय का परिचय देते हुए शांति का मार्ग प्रशस्त कर दिया. इधर, मुंगेर शहर में मंगलवार की रात […]

मुंगेर : प्रशासनिक तत्परता, सूझबूझ व शहर के अमनपसंद लोगों की पहल ने शरारती तत्वों के मनसूबे को ध्वस्त कर दिया. शहर में दिन भर प्रबुद्ध लोगों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रशासन के अधिकारियों ने बेहतर समन्वय का परिचय देते हुए शांति का मार्ग प्रशस्त कर दिया. इधर, मुंगेर शहर में मंगलवार की रात हुए विवाद, पथराव व गोलीबारी के बाद बुधवार को मुंगेर का मुख्य बाजार बंद रहा. प्रशासनिक स्तर पर शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के नेतृत्व में जहां फ्लैग मार्च किया गया,

वहीं प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल व भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुशील मान सिंह खोपड़े के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी. इधर पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और सीआरपीएफ, एसएसबी, रैफ व सैफ के पांच सौ जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है.

विसर्जन शोभायात्रा के दौरान शरारती तत्वों के उपद्रव से उत्पन्न स्थिति पर प्रशासन ने पूरी नियंत्रण पा लिया है. भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े व भागलपुर सह मुंगेर के डीआइजी विकास वैभव मुंगेर में कैंप कर रहे हैं. अधिकारियों का काफिला दिनभर शहर के विभिन्न क्षेत्र में दौरा लगाता रहा और शांति व्यवस्था की अपील करते रहे.
मुंगेर में स्थिति…
अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च
उपद्रवियों के मनसूबे को नाकाम करने के लिए बुधवार की सुबह जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों ने शहर में फ्लैग मार्च किया और लोगों में शांति की अपील की. अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, एएसपी अभियान राणा नवीन, एएसपी मुंगेर हरिशंकर प्रसाद सहित विभिन्न थानों की पुलिस फ्लैग मार्च में शामिल थे.
बंद रहे बाजार, कारोबार ठप
घटना के बाद यूं तो प्रशासनिक स्तर पर पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद है, लेकिन मुंगेर शहर के मुख्य बाजार बंद रहे. बाजार में सन्नाटा छाया रहा. यूं तो शहर के सभी बैंक व डाकघर खुले थे, लेकिन नीलम चौक के समीप स्थित इलाहाबाद बैंक व बाटा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया बंद रहे. सड़कों पर आवाजाही भी काफी कम रही.
उपद्रवियों की पहचान कर ली गयी है. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती. शहर में सुरक्षा के मद्देनजर 500 अर्धसैनिक बलों को बाहर से बुलाकर तैनात किया गया है.
आशीष भारती, एसपी
स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है. उपद्रवी तत्वों के मनसूबे को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है. वीडियो फुटेज व अन्य माध्यमों से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. सभी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. जो लोग फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से गलत पोस्ट कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं.
उदय कुमार सिंह, डीएम
मंगलवार के विवाद के बाद बुधवार काे बंद रहा बाजार
शांति कायम करने को लेकर किया गया फ्लैग मार्च, की गयी अपील
प्रभात खबर की अपील
हर हाल में बनाये रखें अमन-चैन, सौहार्द के धागों को टूटने न दें
समाज की बेहतरी इसी में है कि हमारे आसपास शांति-सौहार्द कायम रहे. शांति में खलल पड़ने से आम जिंदगी तबाह हो जाती है. घरों से निकलना, बच्चों का स्कूल जाना, बाजार से जरूरी सामान की खरीदारी की कौन कहे, जिंदगी ही कैद हो जाती है. हम अपने परिजनों की कुशलता को लेकर आशंकित रहते हैं, मानसिक दबाव चारों पहर बना रहता है.
ऐसे में जरूरी है कि हम किसी
उत्तेजना में न फंसें. अफवाहों को हवा न दें और एक जिम्मेवार शहरी के नाते अमन-चैन की जड़ों को मजबूत करें. आप जानते हैं कि अशांति की कीमत आखिरकार आम लोगों को ही चुकानी पड़ती है. अशांति के चलते अपने शहर के नाम पर जो धब्बा लगता है, वह आसानी से मिटता नहीं.
समाज के ज्यादातर लोग चाहते हैं कि अमन-चैन बना रहे. शांति-सौहार्द में खलल न पड़े. धर्म चाहे कोई भी हो, सभी धर्मों का एक ही संदेश है कि इंसानियत कायम रहे. यह मनुष्यता बची रहे. तो आइए, संकल्प लें कि हम शांति व भाईचारा बनाये रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें