नेपाली शराब बरामद मौके से कारोबारी फरार

पिपरा : थाना क्षेत्र अंतर्गत चकबंदी कार्यालय के पीछे आम के बगीचे से पुलिस ने वाह‍न सहित बड़ी मात्रा में नेपाली शराब बरामद किया. जबकि वाहन का चालक एवं शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रखंड मुख्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 4:07 AM

पिपरा : थाना क्षेत्र अंतर्गत चकबंदी कार्यालय के पीछे आम के बगीचे से पुलिस ने वाह‍न सहित बड़ी मात्रा में नेपाली शराब बरामद किया. जबकि वाहन का चालक एवं शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रखंड मुख्यालय में शराब की खेप पहुंच रही है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने संबंधित ठिकाने के आस पास जाल बिछाया और शराब की खेप के आने का इंतजार करने लगे.

मंगलवार की अहले सुबह वाहन नंबर जेएच 09के 1616 को प्रखंड मुख्यालय में देखते ही पुलिस ने पीछा किया. बताया कि कारोबारी को पुलिस की भनक लगते ही एनएच 108 के बगल में चकबंदी कार्यालय के पीछे आम के बगीचे में गाड़ी छोड़कर चालक व शराब कारोबारी भाग निकला. गाड़ी की तलाशी लेने के दौरान बोरे में बंद 900 बोतल शराब को पुलिस ने जब्त किया. बताया कि बरामद शराब में 300 एमएल की नेपाली दिलवाले सोफिया शराब की 900 बोतलें हैं. शराब व गाड़ी को जब्त कर थाने लाया गया हैं.

Next Article

Exit mobile version