बैंक से पैसा निकालने गये धरहरा के किशोर का अपहरण

धरहरा : धरहरा थाना क्षेत्र के बड़ी गोविंदपुर गांव निवासी राजेश यादव के 15 वर्षीय पुत्र करण कुमार का अपहरण कर लिया गया. अपहरण 31 मार्च को उस समय हुआ जब वह घर से जमालपुर बैंक से पैसा निकालने के लिए गया हुआ था. इस संबंध में सोमवार को करण की मां फूलो देवी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 4:07 AM

धरहरा : धरहरा थाना क्षेत्र के बड़ी गोविंदपुर गांव निवासी राजेश यादव के 15 वर्षीय पुत्र करण कुमार का अपहरण कर लिया गया. अपहरण 31 मार्च को उस समय हुआ जब वह घर से जमालपुर बैंक से पैसा निकालने के लिए गया हुआ था. इस संबंध में सोमवार को करण की मां फूलो देवी ने थाने में आवेदन देकर दो लोगों को नामजद किया और हत्या की आशंका जतायी.

बताया जाता है कि बड़ी गोविंदपुर राजेश यादव का 15 वर्षीय पुत्र करण कुमार 31 मार्च शनिवार को लगभग अपराह्न 11:30 बजे जमालपुर बैंक से पैसा निकालने गया. उसने बैंक से 5 हजार रुपये की निकासी भी की. लेकिन उसके बाद वह घर लौट कर नहीं आया. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चला. इसके बाद सोमवार की देर शाम करण की मां फूलो देवी ने धरहरा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया. जिसमें उसने खिरोधपुर निवासी तेतर मंडल एवं धारो मंडल को नामजद किया. उसने कहा कि बैंक से आने के दारौन इनलोगों ने मेरे बेटे का अपहरण कर लिया.
क्योंकि इन दोनों से पुरानी रंजिश है. उनके द्वारा पूर्व में भी जान से मारने की धमकी दी गयी थी. उन्होंने आशंका जतायी कि इन लोगों ने मेरे पुत्र का अपहरण कर हत्या कर दी है. थानाध्यक्ष दूबे देव गुरु ने बताया कि करण की मां के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. लगातार छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version