बैक में ब्लेड मार कर वृद्ध से उड़ाये 20 हजार रुपये
मुंगेर : बैंक में एक बार फिर ब्लेडमरवा गिरोह सक्रिय हो गया है. जिसका शिकार मंगलवार को बड़ी बाजार स्थित एसबीआइ मुख्य ब्रांच परिसर में एक वृद्ध हुआ. गिरोह के सदस्यों ने ब्लेड मार कर वृद्ध के थैला से 20 हजार रुपया उड़ा लिये. वृद्ध ने कोतवाली थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया. […]
मुंगेर : बैंक में एक बार फिर ब्लेडमरवा गिरोह सक्रिय हो गया है. जिसका शिकार मंगलवार को बड़ी बाजार स्थित एसबीआइ मुख्य ब्रांच परिसर में एक वृद्ध हुआ. गिरोह के सदस्यों ने ब्लेड मार कर वृद्ध के थैला से 20 हजार रुपया उड़ा लिये. वृद्ध ने कोतवाली थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया. बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर गोढ़ी टोला निवासी सूर्य नारायण महतो मंगलवार को बड़ी बाजार स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा पहुंचा. उन्होंने अपने खाते से 20,000 रूपया की निकासी की और रुपया को अपने थैला में रख लिया. तभी तीन-चार उच्चकों ने वृद्ध का ध्यान हटाया और काम होते ही उच्चका वहां से निकल गया.