कक्षपाल गोलीकांड में समस्तीपुर से लाइनर गिरफ्तार, शूटर अब भी फरार

मुंगेर : मंडल कारा के कक्षपाल अजीत कुमार को ड‍्यूटी के दौरान गोली मारने के मामले में समस्तीपुर के रोसड़ा से मुंगेर के तीन अपराधियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. जिसने गोलीबारी में लाइनर की भूमिका निभायी थी. गोलीबारी में शूटर की भूमिका निभाने वाले अपराधियों की भी शिनाख्त कर ली गयी है. लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2018 6:10 AM

मुंगेर : मंडल कारा के कक्षपाल अजीत कुमार को ड‍्यूटी के दौरान गोली मारने के मामले में समस्तीपुर के रोसड़ा से मुंगेर के तीन अपराधियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. जिसने गोलीबारी में लाइनर की भूमिका निभायी थी. गोलीबारी में शूटर की भूमिका निभाने वाले अपराधियों की भी शिनाख्त कर ली गयी है. लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है और न ही मोटर साइकिल चलाने वाले अपराधी पकड़ा जा सका है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

बताया जाता है कि समस्तीपुर एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस द्वारा रोसड़ा के एक लॉज में हथियार तस्करी की सूचना पर बुधवार की देर रात छापेमारी की गयी. जहां से मुंगेर पूरबसराय ओपी क्षेत्र के हाजीसुभान निवासी अपराधी गुड्डू मिया, अमीर नेहाल एवं संटू मिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके पास से कुछ हथियार भी बरामद हुआ. पूछताछ में उनलोगों ने बताया कि मुंगेर जेल की सुरक्षा में तैनात सह डीएम आवास के पास गोली मारकर एक आरक्षी को घायल किया.
जिसके बाद से वे तीनों वहां से भाग कर यहां आकर रह रहा था. उसने बताया कि इस गोलीबारी मामले में हम तीनों ने लाइनर की भूमिका निभायी थी. उसने यह भी बताया कि जेल में बंद कुख्यात पवन मंडल एवं प्रिंस के कहने पर ही उसने लाइनर का काम किया था. उसी के कहने पर शूटरों ने हत्या की नियत से कक्षपाल को गोली मारी थी. लेकिन वह बच गया. उसने गोली कांड में मोटर साइकिल चालक एवं शूटर का नाम भी पुलिस को बताया. जिसकी सूचना मुंगेर पुलिस को दी गयी है.
मुंगेर पुलिस द्वारा तीन-चार टीम बना कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में शूटरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दिन भर चलती रही. लेकिन परिणाम सामने नहीं आया. विदित हो कि 8 अप्रैल की देर शाम अपराधियों ने कारा कक्षपाल अजीत कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था. बाद में जिला प्रशासन ने जेल में बंद पवन मंडल, अमित मंडल सहित 13 अपराधियों को मुंगेर से केंद्रीय कारा भेज दिया था.

Next Article

Exit mobile version